Chemist Association Elections: चंडीगढ़ केमिस्ट एसोसिएशन के चुनाव कल रविवार को

Chemist Association Elections: चंडीगढ़ केमिस्ट एसोसिएशन के चुनाव कल रविवार को

Chemist Association Elections

Chemist Association Elections

चंडीगढ़:- Chemist Association Elections: चंडीगढ़ केमिस्ट एसोसिएशन के चुनाव कल रविवार को सेक्टर 19 के कम्युनिटी सेन्टर मैं सम्पन्न होंगे। जिसमे प्रधान पद सहित वाईस प्रेसिडेंट, जनरल सेक्रेटरी, फाइनेंस सेक्रेटरी और जॉइंट सेक्रेटरी पद के लिए उम्मीदवार अपना अपना भाग्य आजमाएंगे। 
     इन चुनावों में प्रधान पद के लिए राजिंदर मेडिकल स्टोर सेक्टर 32 के राजिंदर कुमार का मुकाबला अनूप गुप्ता, सी एम सी केमिस्ट सेक्टर 46 के बीच है। वहीं जनरल सेक्रेटरी की पोस्ट के लिए नव भारत मेडिकल स्टोर सेक्टर 16 के सुभाष सिंगला और जितेन्द्रा मेडिकोज मनीमाजरा के महिपाल शर्मा के बीच टक्कर देखने को मिलेगी। इसी तरह वाईस प्रेसिडेंट पद के लिए मुकाबला वंदना मेडिकल हॉल, मनीमाजरा के वरिंदर गल्होत्रा और वरुण गोयल, नेशनल ट्रेडिंग सेक्टर 45 के बीच रहेगा। फाइनेंस सेक्रेटरी की पोस्ट के लिए रमेश कुमार सिंगला, रमेश मेडिकल हॉल सेक्टर  16  और मेडिसर्ज सेक्टर 45 के परवीन गर्ग के बीच मे है।जबकि जॉइंट सेक्रेटरी की पोस्ट के लिए जसबीर सिंह, फ्रेंड्स मेडिकोज, खुड्डा लाहोरा और जे के फार्मा सेक्टर 35 के जय किशन सेठी के बीच मे है।
       आज चुनाव प्रचार करते हुए प्रधान पद के उम्मीदवार राजिंदर कुमार ने बताया कि केमिस्ट एसोसिएशन के चुनाव तीन वर्ष बाद होते है, लेकिन कोरोनाकाल के चलते चुनाव प्रक्रिया अपने निर्धारित समय पर नही हो सकी। उन्होंने आगे बताया कि चंडीगढ़ में कुल 650 वोटिंग मेंबर्स है। इनमें से करीब 500 रिटेलर्स और होलसेलर वोटिंग मेंबर 150 हैं। उन्होबे आगे बताया कि रिटेलर्स की समस्याओं का निवारण नही हो रहा था था।  फार्म इंडस्ट्री के 20 फीसदी लोगों ने80 फीसदी व्यापार हथिया  रखा है। उसी गैप को खत्म करने के लिए  प्रयास किया जा रहा है। रिटेल केमिस्ट्स की विभिन्न समस्याओं का निदान किया जाएगा। हम लोग जहां जहां वोट मांगने जा रहे हैं केमिस्ट भाइयों का भरपूर समर्थन मिल रहा है मेरी टीम की जीत पक्की है