Chandigarh Advisor IAS Dharampal New Assignment
BREAKING
चंडीगढ़ में नर्सरी में उगाए जा रहे थे अफीम के पौधे; पुलिस ने 700 से ज्यादा पौधे जब्त किए, मालिक-माली पर NDPS के तहत शिकंजा ऋषि ब्रदर्स टी-20 ओपन चंडीगढ़ क्रिकेट टूर्नामेंट महाजन क्रिकेट ग्राउंड, किशनगढ़, चंडीगढ़ में शुरू स्वामी रामदेव को सुप्रीम कोर्ट बुलाया गया; इस चर्चित मामले में व्यक्तिगत रूप से पेश होने का आदेश, आचार्य बालकृष्ण की भी होगी पेशी मोदी कैबिनेट से केंद्रीय मंत्री का इस्तीफा; पशुपति पारस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रिजाइन का ऐलान किया, कहा- NDA में मेरे साथ नाइंसाफी हुई हरियाणा में मंत्रिमंडल विस्तार आज; CM नायब सैनी की कैबिनेट में कौन-कौन बनेगा मंत्री, पूर्व गृह मंत्री अनिल विज को लेकर ये खबर

चंडीगढ़ एडवाइजर IAS धर्मपाल को मिली अहम जिम्मेदारी; प्रशासक के सलाहकार के साथ अब ये कार्यभार भी संभालेंगे, आदेश देखें

 Chandigarh Advisor IAS Dharampal New Assignment

Chandigarh Advisor IAS Dharampal New Assignment

Chandigarh Advisor IAS Dharampal New Assignment: चंडीगढ़ प्रशासक के सलाहकार IAS धर्मपाल को अब एक और अहम जिम्मेदारी मिली है। अब वह प्रशासक के सलाहकार होने के साथ-साथ चंडीगढ़ राइट टू सर्विस कमीशन के कमिश्नर भी होंगे। यानि यह पद धर्मपाल के पास उनके वर्तमान कार्यभार के साथ अतिरिक्त तौर पर रहेगा।

बतादें कि, यह पद अब तक रिटायर्ड आईएएस केके जिंदल के पास था। लेकिन 21 मार्च को वह रिलीव हो रहे हैं। जिसके बाद अब इस पद अहम जिम्मेदारी IAS धर्मपाल के पास होगी। अगले आदेश तक धर्मपाल के पास यह जिम्मेदारी रहेगी।

Chandigarh Advisor IAS Dharampal New Assignment
Chandigarh Advisor IAS Dharampal New Assignment

अर्थ प्रकाश ने पहले ही लगाई थी खबर

ज्ञात रहे कि, दैनिक समाचार पत्र अर्थ प्रकाश ने इस खबर को पहले ही प्रकाशित किया था। अर्थ प्रकाश ने अपने चंडीगढ़ के पाठकों को जानकारी दी थी कि, चंडीगढ़ राइट टू सर्विस कमीशन के कमिश्नर केके जिंदल के रिलीव होने के बाद प्रशासक के सलाहकार धर्मपाल  इस पद पर तैनात किए जा सकते हैं।

IAS धर्मपाल काफी कुशल अफसर हैं

बतादें कि, IAS धर्मपाल की बेहतरीन अफसरों में गिनती होती है। वह काफी कुशल अफसर हैं और अपने कार्यक्षेत्र में बेहद कर्मठता के साथ काम करते हैं। धर्मपाल ने चंडीगढ़ में अपने कार्यकाल के दौरान कई बेहतरीन कामों को अंजाम दिया है।

रिपोर्ट- साजन शर्मा