Chandigarh 6 Year Girl Child Case Updates: चंडीगढ़ में 6 साल की बच्ची का मर्डर... पुलिस ने धारा-302 लगाई

चंडीगढ़ में 6 साल की बच्ची का मर्डर... पुलिस ने धारा-302 लगाई, झाड़ियों में मरी मिली, धड़ से अलग था पैर

Chandigarh 6 Year Girl Child Case Updates

Chandigarh 6 Year Girl Child Case Updates

Chandigarh 6 Year Girl Child Case Updates: 14 जनवरी को चंडीगढ़ और मोहाली के बीच रेलवे ट्रैक के किनारे 6 साल की एक बच्ची झाड़ियों में मरी मिली थी। बच्ची का पैर उसके धड़ से अलग हो रखा था और रेलवे ट्रैक पर पड़ा हुआ था। इधर, मौके पर पहुंची रेलवे पुलिस ने बच्ची की लाश कब्जे में ले ली थी और आगे की छानबीन के साथ बनती कार्रवाई शुरू कर दी थी। पुलिस की जांच में मृत बच्ची की पहचान रामदरबार निवासी के रूप में हुई थी। वहीं इस मृत बच्ची को लेकर अब बड़ी खबर सामने आ रही है।

बताया जा रहा है कि, रेलवे पुलिस ने धारा-302 के तहत केस दर्ज किया है। इससे पहले पुलिस इसे एक हादसे के तौर पर देख रही थी। लेकिन बच्ची के परिजनों के बयानों के बाद रेलवे पुलिस ने मामले में मर्डर की धारा जोड़ दी है और आगे की कार्रवाई कर रही है।

पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपी गई थी लाश

बतादें कि, रेलवे पुलिस ने बच्ची के पोस्टमार्टम के बाद उसकी लाश उसके परिजनों को सौंप दी थी। हालांकि, इस दौरान बच्ची के परिजनों में काफी रोष दिखा। बच्ची के परिजन ने उसके मर्डर की बात कही थी और इन्साफ न मिलने तक अंतिम संस्कार से इंकार कर दिया था। इस दौरान सड़क पर प्रदर्शनबाजी भी हुई। जिसके बाद स्थानीय पुलिस और रेलवे पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे थे और गहनता से जांच के साथ हर बनती कार्रवाई करने का आश्वासन दिया था।

फिलहाल, मामले में रेलवे पुलिस की आगे की कार्रवाई जारी है। आगे की जो भी जानकारी सामने आएगी। इस खबर को अपडेट किया जाएगा। - रिपोर्ट- रंजीत शम्मी