Captain Amarinder Singh Maharashtra Governor News

कैप्टन अमरिंदर सिंह महाराष्ट्र के नए राज्यपाल? पंजाब के पूर्व CM का कद बढ़ा रही BJP ...

Captain Amarinder Singh Maharashtra Governor News

Captain Amarinder Singh Maharashtra Governor News

Captain Amarinder Singh Maharashtra Governor News: पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह का बीजेपी में लगातार कद बढ़ रहा है। अब कैप्टन को लेकर फिर से एक बड़ी खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कैप्टन अमरिंदर सिंह महाराष्ट्र के नए राज्यपाल बनाए जा सकते हैं। चर्चा तो यहां तक है कि, कैप्टन के नाम पर मुहर भी लग चुकी है। हालांकि, औपचारिक आदेश आने तक अभी ज्यादा कुछ नहीं कहा जा सकता है।

फिलहाल, आपको इतना जरूर बता दें कि महाराष्ट्र के मौजूदा राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी अपने पद से हटने की इच्छा व्यक्त कर चुके हैं। कोश्यारी ने हाल ही में कहा था कि उन्होंने पीएम मोदी से उन्हें संवैधानिक भूमिका से हटाये जाने की बात कही है। बतादें कि, भगत सिंह कोश्यारी का महाराष्ट्र के राज्यपाल के रूप में कार्यकाल काफी चर्चित रहा. वह कई बार वह विवादों में रहे। कोश्यारी ने 2019 में महाराष्ट्र के राज्यपाल के रूप में कार्यभार संभाला था।

बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य हैं कैप्टन अमरिंदर सिंह

फिलहाल, अब जब कैप्टन अमरिंदर सिंह का नाम महाराष्ट्र के राज्यपाल के रूप में चर्चा में है तो उनके बारे में आप कुछ बातें जान लीजिए। बतादें कि, 80 वर्षीय कैप्टन अमरिंदर सिंह पीएम मोदी के बेहद करीब हैं। कैप्टन के पीएम मोदी के साथ अच्छे संबंध माने जाते हैं। यही वजह है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह के महाराष्ट्र के राज्यपाल बनने की संभवाना जताई जा रही है। वहीं आपको बतादें कि, हाल ही में कैप्टन अमरिंदर सिंह को बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी का सदस्य भी बनाया गया था। जिससे कैप्टन का कद बीजेपी में बढ़ गया था।

कैप्टन ने अपनी पार्टी बीजेपी में विलय की

बतादें कि, पंजाब कांग्रेस में उथल-पुथल मचने पर सितंबर 2021 को कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब के सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था। ऐसा कैप्टन को कांग्रेस हाईकमान के निर्देश पर करना पड़ा। फिलहाल, इस्तीफे के बाद कैप्टन ने कांग्रेस से दूरियां बढ़ा लीं और पार्टी से इस्तीफा देते हुए अपनी एक अलग और नई पार्टी का गठन कर लिया। जिसका नाम रखा 'पंजाब लोक कांग्रेस'।

इधर, पंजाब विधानसभा चुनाव-2022 के मौके पर कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपनी इस पार्टी का बीजेपी के साथ गठबंधन किया। पंजाब लोक कांग्रेस और बीजेपी ने मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ा। हालांकि, दोनों ही पार्टियों को चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा। वहीं चुनाव के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपनी पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस (PLC) को बीजेपी में विलय कर दिया था और बीजेपी में शामिल में हो गए थे।

उपराष्ट्रपति पद के लिए भी चर्चा में आया था नाम

बतादें कि, इससे पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह का नाम उपराष्ट्रपति पद के लिए भी चर्चा में चुका है। हालांकि बाद में इस पद पर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल रहे जगदीप धनखड़ को बीजेपी ने उम्मीदवार बना दिया था। पर ध्यान रहे कि उस वक्त कैप्टन विदेश में इलाज भी करा रहे थे साथ ही तब कैप्टन बीजेपी में शामिल भी नहीं हुए थे।