Called the businessman and asked for ransom

व्यापारी को भूप्पी राणा के नाम से कॉल कर मांगी फिरौती, पढ़ें और क्या है डिमांड

Called the businessman and asked for ransom

Called the businessman and asked for ransom

Called the businessman and asked for ransom- हरियाणा (Haryana) के अंबाला में गैंगस्टर भूप्पी राणा (Gangster Bhuppi Rana) के नाम पर रेस्टोरेंट संचालक से फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। इतना ही नहीं फिरौती न देने पर जान से मारने की धमकी भी दी है और रेस्टोरेंट संचालक ने पुलिस को बताया कि लाख मिन्नत करने पर गैंगस्टर्स (Gangster) ने उनसे खाने-पीने का खर्चा उठाने का दबाव बनाया है।

पुलिस को दी शिकायत में जिला यमुनानगर (Yamunanagar) के गांव बलसुआ निवासी बलदेव सिंह ने बताया कि बस स्टैंड रोड नारायणगढ़ में उसका हारी हब के नाम का रेस्टोरेंट है। 20 दिसंबर की शाम को उसके नंबर पर एक कॉल आई, जिसने अपना नाम भूप्पी राणा बताया और कहा कि तूने मेरा नाम तो सुना ही होगा।

Called the businessman and asked for ransom- 30 से 50 हजार रुपए मांगा हफ्ता

शिकायतकर्ता ने बताया कि भूप्पी राणा ने 30 से 50 हजार रुपए हफ्ता मांगा। उसने भूप्पी राणा को कहा कि वह कोई गलत काम नहीं करता, तो मैं किस बात का हफ्ता दूं। इस पर भूप्पी राणा ने कहा कि यह तेरी प्रोटेक्शन के लिए है, हफ्ता तो देना ही पड़ेगा। यही नहीं, यह भी कहा कि मेरा आदमी कल कॉल करेगा बात कर लेना।

Called the businessman and asked for ransom- 21 दिसंबर को आई कॉल

रेस्टोरेंट संचालक ने बताया कि 21 दिसंबर को उसके पास एक अलग नंबर से वॉट्सऐप कॉल आई। जिसने कहा कि कल तेरे पास भाई का फोन आया होगा। उसने कहा कि जेल से कुलदीप राणा का फोन आया होगा। क्चक्र ग्रुप को तो जानता ही होगा।

बलदेव सिंह ने बताया कि उक्त व्यक्ति ने उसे कहा कि भाई ने जेल से कहा है कि तू दो नंबर का धंधा नहीं करता, इसलिए तेरे से हफ्ता नहीं लेगे, लेकिन तुझे हमारा खाने-पीने का खर्चा उठाना प?ेगा। यही नहीं, कॉल करने वालों ने कहा कि वह नारायणगढ़ में बहुत सारे लोगों से हफ्ता लेते हैं।

Called the businessman and asked for ransom- बार-बार बना रहे दबाव

आरोपी उसे बार-बार धमका रहे हैं। उसे धमकी दे रहे है कि अगर उनके खाने-पीने का खर्चा नहीं उठाया तो फिर वे अपने हिसाब से देख लेंगे। उसे धमकी दी कि अगर वह उनकी पुलिस में शिकायत देगा तो कोई बात नहीं, लेकिन फिर कल हम हरकत करेंगे फिर उसका कोई लेना देना नहीं होगा। उसने दबाव में आकर हां कर दी।

Called the businessman and asked for ransom- नारायणगढ़ थाने में केस दर्ज

रेस्टोरेंट संचालक ने कहा कि कॉल करने वाले व्यक्ति ने उसे कहा कि नारायणगढ़ सारा अपना इलाका है। कुछ देर बाद उसका दोबारा कॉल आई और कहा कि खाने-पीने का सामान लेने के लिए आ रहे हैं, तैयार रखियो। 21 दिसंबर की शाम 5 बजे उसके रेस्टोरेंट पर एक युवक आया। जो रेस्टोरेंट में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया है। नारायणगढ़ थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

यह भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें: