सीए श्वेताभ तिवारी हत्या का खुलासा, करोड़ों की संपत्ति कब्जाने के लिए बीजेपी नेता ने कराई थी हत्या

सीए श्वेताभ तिवारी हत्या का खुलासा, करोड़ों की संपत्ति कब्जाने के लिए बीजेपी नेता ने कराई थी हत्या

Mordabad Murder

Mordabad Murder

मुरादाबाद। Mordabad Murder: सीए श्वेताभ तिवारी हत्याकांड में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार(arrested the accused) घटना का पर्दाफाश किया है। इस मामले में शूटर केशव सरन शर्मा व विकास शर्मा उर्फ गुग्गू(Vikas Sharma aka Guggu) को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपितों ने पूर्व ब्लाक प्रमुख ललित कौशिक के साथ मिलकर सीए श्वेताभ तिवारी की हत्या की साजिश रची थी।

15 फरवरी 2023 को गोली मारकर हत्या कर दी गई (shot dead on 15 February 2023)

पुलिस ने आरोपितों के पास से पिस्टल, तमंचा, 24 हजार रुपये की नकदी और हत्या के लिए उपयोग की गई बाइक बरामद की है। इससे पहले व्यापारी कुशांक गुप्ता हत्याकांड में नाम आने के बाद पूर्व ब्लाक प्रमुख को 27 मार्च को गिरफ्तार कर जेल भेजा चुका है। 15 फरवरी 2023 को रामगंगा विहार साईं गार्डन कालोनी निवासी सीए श्वेताभ तिवारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। बाइक सवार दो युवकों ने दिल्ली रोड में बंसल कामप्लेक्स के बाहर सीए श्वेताभ को आठ गोली मारीं। इस मामले में सीए की पत्नी शालिनी तिवारी ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

दो शूटरों को किया गिरफ्तार (Arrested two shooters)

पुलिस लाइंस सभागार में एसएसपी हेमराज मीना ने सीए श्वेताभ तिवारी हत्याकांड से पर्दा उठाया। बताया कि गोली मारने के आरोपित केशव सरन शर्मा निवासी गिंदौडा थाना पाकबड़ा व विकास शर्मा उर्फ गुग्गू निवासी रेती स्ट्रीट चौमुखा पुल कोतवाली को गिरफ्तार किया गया है। आरोपित सीए और उसके परिवार के करीबी हैं। बीते कई वर्षों से सीए के साले संदीप ओझा के साथ विकास शर्मा उर्फ गुग्गू दोस्ती थी।

सीए की संपत्तियों में संदीप ओझा 25 फीसद का पार्टनर है। श्वेताभ के मरने के बाद सभी संपत्तियों का मालिक संदीप हो जाएगा। इसी का फायदा उठाकर पूर्व ब्लाक प्रमुख ललित कौशिक, विकास शर्मा गुग्गू और केशव सरन शर्मा ने मिलकर श्वेताभ की हत्या की साजिश रची। 

यह पढ़ें:

लखनऊ के स्मृति अपार्टमेंट की सातवीं मंजिल पर फ्लैट में लगी आग

IPS राज कुमार विश्वकर्मा बने UP के कार्यवाहक DGP, ये रही सलेक्शन की बड़ी वजह

यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल 30 PPS अफसरों का ट्रांसफर, देखें पूरी लिस्ट