दोगुना पैसा का लालच देकर 3.50 लाख रुपयो के ठग को लिया रिमांड पर, जानें पूरा मामला

दोगुना पैसा का लालच देकर 3.50 लाख रुपयो के ठग को लिया रिमांड पर, जानें पूरा मामला

दोगुना पैसा का लालच देकर 3.50 लाख रुपयो के ठग को लिया रिमांड पर

दोगुना पैसा का लालच देकर 3.50 लाख रुपयो के ठग को लिया रिमांड पर, जानें पूरा मामला

पंचकूला 09 अप्रैल :-  पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा भा.पु.से के निर्देशानुसार, पुलिस चौकी रामगढ इन्चार्ज उप.नि. राजबीर सिंह नें कम्पनी ने ब्याज का लालच देकर 3.50 लाख रुपये की धोखाधडी के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान गुलजात सिंह पुत्र सुखचैन सिंह वासी ग्रीन लाईन बरवाला रोड अमृतसर पंजाब के रुप में हुई ।

दोगुना पैसा का लालच देकर 3.50 लाख रुपयो के ठग को लिया रिमांड पर, जानें पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता हरिचन्द पुत्र सुखपाल सिह आई.टी.बी.पी. में कार्यक्रत नें दिनांक 13.08.2019 को पुलिस चौकी रामगढ में शिकायत दर्ज करवाई कि ईवे वन कम्पनी गुँडगाव नें लालच दिया कि अगर आप 7000 हजार रुपये कम्पनी में लगातें हो तो आपके प्रतिदिन का 300 रुपये के हिसाब से आमदनी होगी इस लालच में आकर कम्पनी में 3.50 लाख रुपये जमा करवाये गये जिस कम्पनी नें लालच दिया कि आपके 3.50 लाख रुपये का 7 लाख रुपये मिलेगा परन्तु कम्पनी तीन महिनें कुछ नही दिया उसके बाद कम्पनी से के दिये गये नम्बरो पर कोई बातचीत नही हो पाई । जिस धोखाधडी बारें पुलिस चौकी में प्राप्त शिकायत पर धारा 406,420 भा.द.स. के तहत थाना चण्डीमन्दिर में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी तफतीश कार्यवाही करते हुए उपरोक्त मामलें में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।