By-Elections Announcement On 7 Assembly Seats: 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा, देखें पूरा शेड्यूल

चुनावी आगाज: हरियाणा सहित 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा, चुनाव आयोग ने जारी किया पूरा शेड्यूल

By-Elections Announcement On 7 Assembly Seats

By-Elections Announcement On 7 Assembly Seats

By-Elections Announcement On 7 Assembly Seats : देश के 6 राज्यों (हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, तेलंगाना और उड़ीशा) की 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा हो गई है| चुनाव आयोग (Election Commission Of India) ने आज सोमवार को उपचुनाव को लेकर पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है| जारी शेड्यूल के मुताबिक, इन सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग 3 नवंबर को होगी| जबकि 6 नवंबर को चुनाव का परिणाम जारी किया जाएगा|

देखें पूरा शेड्यूल

By-Elections Announcement On 7 Assembly Seats
By-Elections Announcement On 7 Assembly Seats

हरियाणा में आदमपुर विधानसभा सीट पर होगा उपचुनाव

मालूम रहे कि, किसी विधानसभा सीट पर उपचुनाव तभी कराया जाता है| जब उक्त विधानसभा सीट पर या तो विधायक द्वारा इस्तीफा दे दिया गया हो या फिर उसकी मौत हो गई हो| सीट खाली हो जाने पर उपचुनाव होता है| बात अगर हरियाणा में उपचुनाव की करें तो यहां हिसार की आदमपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है| यह सीट कुलदीप बिश्नोई के इस्तीफी से खाली हुई है| कुलदीप बिश्नोई ने हाल ही में इस सीट से इस्तीफ़ा दे दिया था और बीजेपी में शामिल हो गए थे|

कुलदीप बिश्नोई का राजनीतिक सफर

आपको बतादें कि, कुलदीप बिश्नोई हरियाणा के तीन बार मुख्यमंत्री स्वर्गीय भजन लाल के बेटे हैं। कुलदीप बिश्नोई खुद भी एक दिग्गज नेता हैं| वह पूर्व में दो बार भिवानी और हिसार से लोकसभा सांसद रह चुके हैं| इसके अलावा कुलदीप बिश्नोई इस समय हिसार की आदमपुर विधानसभा सीट से चौथी बार विधायक हैं| कुलदीप बिश्नोई पहली बार 1998 में आदमपुर से विधायक बने थे| इस सीट पर कुलदीप बिश्नोई के परिवार का ही दबदबा रहा है|