राजीव गांधी युवा मित्र कार्यक्रम को निरस्त कर युवाओं को ठोकरें खाने को किया मजबूर: डोटासरा

राजीव गांधी युवा मित्र कार्यक्रम को निरस्त कर युवाओं को ठोकरें खाने को किया मजबूर: डोटासरा

Rajiv Gandhi Yuva Mitra program

Rajiv Gandhi Yuva Mitra program

जयपुर। Rajiv Gandhi Yuva Mitra program: मुख्यमंत्री राजस्थान ने कल ही सार्वजनिक रूप से कहा था कि कांग्रेस सरकार की चल रही कोई योजना बंद नहीं होगी, बल्कि उन्हें और ज्यादा सशक्त और मजबूत किया जायेगा, किन्तु भाजपा सरकार बनते ही राजीव गॉंधी युवा मित्र कार्यक्रम को निरस्त कर कार्यरत 5 हजार युवाओं को बेरोजगार करने के साथ दर-दर की ठोकरे खाने को मजबूर कर दिया, इनका खर्चा व परिवार का पालन-पोषण कैसे होगा, इस पर जरा भी विचार भाजपा सरकार ने नहीं किया। युवाओं की चिंता करने की बजाए दिल्ली से आये फरमान की राजीव गॉंधी के नाम से चल रही योजनाओं को बंद किया जाये, पर निर्णय करते हुये राजीव गॉंधी युवा मित्र इन्टर्नशिप कार्यक्रम बंद कर प्रदेश के 5 हजार युवाओं के रोजगार को छीनने का कार्य भाजपा की नवनिर्वाचित सरकार ने किया है।

    उक्त विचार राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने आज प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुये व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार चाहती तो इस कार्यक्रम का नाम परिवर्तित कर सकती थी, किन्तु सरकार ने नये साल के आने से पूर्व ही प्रदेश के युवाओं के साथ इस योजना को बंद कर क्रूर मजाक किया है, जो समझ से परे है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और भाजपा में यही फर्क है कि जो विद्यार्थी मित्र भाजपा शासन में लगे थे, इस योजना को हमने आगे बढ़ाया था, ग्राम पंचायत सहायकों को भी आगे बढ़ाने का कार्य किया और जब कांग्रेस शासन में आई तो कांग्रेस सरकार ने इन युवाओं के भविष्य को सुदृढ़ करने हेतु राजस्थान कॉन्ट्रेक्चुअल हॉयरिंग (सिविल पोस्ट) रूल्स बनाये और शिक्षाकर्मी, पैराटीचर, ग्राम पंचायत सहायक, मदरसा पैराटीचर आदि को स्थायी करने का मार्ग प्रशस्त किया था जिसमें 18500 रूपये व 10400 रूपये से वेतन की शुरूआत करने का कार्य किया जबकि पूर्व 8000 रूपये उन्हें प्राप्त होते थे। आज इन कर्मचारियों को आसानी से सेवामुक्त नहीं किया जा सकता क्योंकि कांग्रेस सरकार ने नियम लागू किये है और आगे चलकर इन्हें 30 से 32 हजार रूपये वेतन मिलेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार को राजीव गॉंधी युवा मित्र योजना का नाम बदलकर राजस्थान कॉन्ट्रेक्चुअल हॉयरिंग टू सिविल पोस्ट रूल्स के तहत् ही इनको लाभ देना चाहिये था क्योंकि यह रूल्स आज भी लागू हैं, समाप्त नहीं हुये हैं, राजस्थान की विधानसभा में सभी ने स्वागत करते हुये यह रूल्स पारित किये थे। उन्होंने कहा कि इन नियमों का लाभ इस कार्यक्रम के तहत् कार्यरत राजीव गॉंधी युवा मित्रों को देने में भाजपा सरकार को क्या परेशानी थी, यह समझ से परे है। उन्होंने कहा कि पिछले 20-21 दिन में प्रदेशभर में यह चर्चा जोरों पर है कि मुख्यमंत्री स्वयं के विवेक से कोई निर्णय नहीं लेते हैं बल्कि उन्हें बाहर से मार्गदर्शन मिलता है, इसलिये उनके लिये यह सुझाव है कि अब राजस्थान की जनता से जनादेश प्राप्त कर मुख्यमंत्री बने हैं तो इन युवाओं के भविष्य की चिंता करते हुये इन्हें बेरोजगार ना करे तथा इनकी रोजी-रोटी ना छीने। उन्होंने कहा कि सरकार बनने से पूर्व चुनावों में तथा चुनाव जीतने पर भाजपा के नेताओं ने इस तरह का माहौल बनाया कि प्रदेश में पिछले पांच साल में अपराध बढ़ गये हैं, किन्तु आज भाजपा के शासन में आते ही अचानक आपराधिक गतिविधियों में बढ़ोत्तरी हुई है और लगातार गंभीर अपराध हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि हाल ही में विधानसभा क्षेत्र तारानगर के रातूसर, तहसील भानीपुरा में हुई जिसमें दलितों के साथ लोगों ने मारपीट की जिसमें कन्हैयालाल पुत्र इम्मीचंद जाति मेघवाल की मृत्यु हो गई तथा उसका साथी गंगाराम पुत्र भंवरलाल जाति मेघवाल घायल हुआ है इनके साथ अमानवीय घटना कारित की गई। उन्होंने कहा कि इन दलित पीडि़तों के साथ लोगों ने जिस प्रकार मारपीट की उसका वीडियो आज सबके पास है, किन्तु दु:ख का विषय है कि आज की तारीख में भी मुख्य मुल्जिम पुलिस द्वारा पकड़े नहीं गये हैं। उन्होंने कहा कि घटना में घायल द्वारा अपने बयानों में जिन अपराधियों के नाम लिये गये हैं तथा इन्हें न्याय दिलाने हेतु बनी संघर्ष समिति जो कि जन संघर्ष समिति सरदारशहर है ने अधिकारियों को ज्ञापन दिये हैं उसमें वर्णित अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही करने हेतु कहा है। उन्होंने कहा कि एक दलित व्यक्ति की बेरहमी से पीटकर हत्या कर दी गई, ऐसे अपराध दिल को झकझोर देने वाले है तथा प्रदेश की कानून-व्यवस्था मजाक बनकर रह गई है। उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के 25 दिन बाद भी आज तक भाजपा मंत्रीमण्डल का गठन नहीं कर सकी है, मुख्यमंत्री कार्यालय में अधिकारी नहीं लगाये गये, सभी प्रशासनिक अधिकारी निर्देशों के इंतजार में हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं, प्रशासनिक अधिकारी जनता के काम करने की बजाए अच्छा पद पाने के लिये लाईजनिंग कर रहे हैं, नेताओं के चक्कर काट रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी परिस्थिति में सरकार कौन चलायेगा यह समझ से परे है तथा राजस्थान की जनता स्वयं को ठगा हुआ महसूस कर रही है। उन्होंने कहा कि मंत्रीमण्डल क्यों नहीं बन रहा है, किसने अंगद का पैर लगाकर इसे रोका हुआ है, यह समझ से परे है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जल्द मंत्रीमण्डल गठित करने की कह रहे हैं किन्तु वह जल्द कितना समय होगा यह कोई नहीं समझ पा रहा है इसे शीघ्र मुख्यमंत्री महोदय को बताना चाहिये। उन्होंने कहा कि सरकार को तुरंत बढ़ते हुये अपराधों पर अंकुश लगाना चाहिये। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने 100 दिन की कार्य योजना बनाने की घोषणा की थी किन्तु इतनी अवधि बीत जाने के बाद भी किसी विभाग की कार्य योजना नहीं बनी है जबकि कार्य योजना बनते-बनते 100 दिन निकल जायेंगे, ऐसी सम्भावना है। उन्होंने कहा कि लोग तो यह भी चर्चा कर रहे हैं कि मंत्रीमण्डल बनते-बनते तथा विभागों का बंटवारा होते-होते ही 100 दिन निकल जायेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा अध्यक्ष ने नया प्रयोग मुख्यमंत्री बनाने में किया है तो लोगों में यह चर्चा का विषय बना हुआ है कि बिना मंत्रीमण्डल के सरकार चलाने का नया प्रयोग तो नहीं होगा। उन्होंने कहा कि सरकार के कार्य में गतिरोध को दूर करते हुये तुरंत अपराधों पर रोक लगानी चाहिये तथा तारानगर विधानसभा क्षेत्र में दलित के विरूद्ध अपराध में शामिल अपराधियों को तुरंत पकड़ा जाना चाहिये। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार को राजीव गॉंधी युवा मित्र इन्टर्नशिप कार्यक्रम को पुन: चालू कर यथावत रखना चाहिये, भले ही योजना का नाम बदल दें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से मांग है कि राजस्थान के सेवारत युवाओं को बेरोजगार करने का कार्य ना करे। उन्होंने कहा कि रामराज के नाम पर भाजपा ने वोट मांगे थे किन्तु आज अपराध बढ़ रहे हैं, नौजवान छला जा रहा है, रामराज तो नहीं मिला लेकिन युवाओं एवं बेरोजगारों में भाजपा के प्रति आक्रोश बढ़ रहा है।

    श्री डोटासरा ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से पार्टी के कार्यक्रम डोनेट फॉर देश अभियान के तहत् 138 के गुणांक में 1380, 13800, 138000 ऑन लाईन ऐप के माध्यम से पार्टी को दान करने हेतु अपील की गई है। उन्होंने कहा कि देशभर में राजस्थान इस कार्यक्रम के तहत् पार्टी के पक्ष में दान करने में दूसरे नम्बर पर है तथा सभी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को प्रेरित करेंगे जिससे राजस्थान देश में सर्वाधिक दान कर पहले स्थान पर रहेगा। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार का वातावरण एवं माहौल देशभर में बना हुआ है उससे निजात पाने के लिये डोनेट फॉर देश अभियान में अपना योगदान प्रदान करना आवश्यक है जिससे कांग्रेस पार्टी को मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि आज का स्वर्णिम भारत 9 साल में नहीं बना है बल्कि सभी पूर्ववर्ती सरकारों का इसमें महत्वपूर्ण योगदान है तथा देश के महापुरूषों, प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों तथा अन्य नेताओं ने इस यज्ञ में अपने-अपने योगदान की आहूति दी है।

यह पढ़ें:

महाराष्ट्र में पैसेंजर ट्रेन में आग लगी; आनन-फानन में घटनास्थल पर भागे रेलवे के अधिकारी, यात्रियों में दहशत, बड़ा हादसा टला

अरब सागर में व्यापारिक जहाज पर किसने किया ड्रोन अटैक? भारतीय नौसेना ने तैनात किए 3 युद्धपोत

श्री अश्विनी वैष्णव, माननीय रेल मंत्री ने नई दिल्ली स्टेशन पर अमृत भारत ट्रेनों का निरीक्षण किया