Bullets fired in Jaunpur: जौनपुर पुलिस के सामने दो पक्षों में तड़तड़ाई गोलियां, दो लोगों के घायल होने के बाद पुलिस फोर्स तैनात

Bullets fired in Jaunpur: जौनपुर पुलिस के सामने दो पक्षों में तड़तड़ाई गोलियां, दो लोगों के घायल होने के बाद पुलिस फोर्स तैनात

Bullets fired in Jaunpur: जौनपुर पुलिस के सामने दो पक्षों में तड़तड़ाई गोलियां

Bullets fired in Jaunpur: जौनपुर पुलिस के सामने दो पक्षों में तड़तड़ाई गोलियां, दो लोगों के घायल होन

Bullets fired in Jaunpur: यूपी के जौनपुर जिले के परमानंदपुर गांव में पुरानी रंजिश को लेकर शनिवार सुबह दो पक्ष आमने-सामने आ गए। आरोप है कि पुलिस के सामने ही दोनों पक्ष गोलीबारी करने लगे। इससे पहले दोनों पक्ष में जमकर मारपीट हुई जिसमें दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने गोलीबारी की घटना से इंकार किया है। तनाव के मद्देनजर गांव में फोर्स तैनात है।

केराकत कोतवाली क्षेत्र के ऊसरपुर गांव निवासी आनंद सागर दूध कारोबारी है। वह शनिवार सुबह कारोबार के सिलसिले में घर से बाइक से निकला तो रास्ते में लाठी-डंडे से लैस छह लोगों को देखा। खतरे को भांप कर वह बाइक छोड़कर उल्टे पैर भागा। रास्ते में खड़े लोगों ने बाइक में तोड़फोड़ की। बाइक पर लदे दूध से भरे केन को पलट दिया।

Bullets fired in Jaunpur: आनंद सागर ने पुलिस को सूचना दी

मौके पर पहुंची पुलिस ने आनंद को आरोपियों का घर दिखाने को कहा। इसके बाद आनंद कर करीब 20 लोगों और पुलिस के साथ आरोपी धीरज यादव के घर परमानंदपुर गांव पंहुचा। आरोप है कि आनंद के लोगों ने पुलिस के सामने ही धीरज को मारने के लिए दौड़ा लिया। उसके पिता सतई यादव को मारपीट कर घायल कर दिया।

धीरज के समर्थन में ग्रामीण एकजुट हो गए और आनंद व उसके साथ आए लोगों दौड़ा लिया। आरोप है कि इस दौरान दोनों पक्ष की ओर से गोलीबारी होने लगी और पुलिस मौके से खिसक गई। बवाल की सूचना पर के बाद मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक केराकत संजय वर्मा मौके पर पहुंचे।

मारपीट में घायल आनंद सागर को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। कोतवाली पुलिस को मौके से खोखा मिला है। कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है। प्रभारी निरीक्षक केराकत संजय वर्मा ने बताया कि पुरानी रंजिश में मारपीट हुई है। गोली चलने की बात अफवाह है। लाठी-डंडे से मारपीट हुई है। मामले में जांचकर मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है।