शाहजहांपुर में दबिश के दौरान बसपा नेता की छत से गिरकर मौत, दरोगा पर धक्का देकर हत्या का आरोप; रिपोर्ट दर्ज

शाहजहांपुर में दबिश के दौरान बसपा नेता की छत से गिरकर मौत, दरोगा पर धक्का देकर हत्या का आरोप; रिपोर्ट दर्ज

BSP leader dies after falling from roof during raid in Shahjahanpur

BSP leader dies after falling from roof during raid in Shahjahanpur

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में पुलिस ने एक दलित बसपा नेता को गिरफ्तार करने के लिए दबिश दी थी. इस दौरान दलित बसपा नेता भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन छत से गिरने से वो गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. परिजनों ने पुलिस पर पिटाई कर छत से फेंकने का आरोप लगाया है. परिजनों ने आरोपी पुलिस कर्मियों पर केस दर्ज कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. फिलहाल परिजनों के साथ पुलिस जिला अस्पताल में पंचनामा भरने की कार्रवाई की. मौके पर बहुजन समाज पार्टी के तमाम कार्यकर्ता भी पहुंच गए हैं.

दरअसल पूरा मामला तिलहर कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला मौजमपुर का है, जहां के रहने वाले कटरा विधानसभा जोन प्रभारी बसपा नेता सत्यभान के बेटे अभिषेक पर कुछ दिन पहले गांव के ही लोगों ने पुलिस से शिकायत की थी. अभिषेक पर मारपीट के दौरान फायरिंग करने का आरोप लगाते हुए 307 में मुकदमा दर्ज करवाया गया था. आरोपी अभिषेक को पकड़ने के लिए सीओ तिलहर और प्रभारी निरीक्षक तिलहर के निर्देश पर पुलिस टीम सत्यवान के घर पर दबिश देने पहुंची देने पहुंची थी.

क्या था मामला?

परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने पहुंचते ही दरवाजे पर लात मार कर गेट तोड़ दिया. बसपा नेता सत्यभान मोहल्ले के लोग समझकर अपनी छत पर चढ़ गया. पुलिस गेट तोड़कर घर में दाखिल हुई और छत पर जाकर बसपा नेता सत्यभान की पिटाई करने लगी. आरोप है कि पुलिस ने पिटाई करने के बाद बसपा नेता सत्यभान को छत से नीचे फेंक दिया जो कि पड़ोस में ही दूसरे के घर में जाकर गिरा. छत से गिरते ही पुलिस मौके से फरार हो गई. परिजन गंभीर रूप से घायल सत्यभान को लेकर सीएचसी तिलहर पहुंचे. जहां से उसे मेडिकल कॉलेज शाहजहांपुर रेफर कर दिया गया. वहीं इलाज के दौरान सत्यभान की बीती रात मौत हो गई.

पुलिस पर लगाया आरोप

पुलिस पर पिटाई के बाद छत से फेंकने का आरोप लगाते हुए परिजनों ने आरोपी पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. मौके पर बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष उदयवीर अपने कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे और पीड़ित परिवार को 50 लख रुपए की आर्थिक मदद दी. साथ दोषी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की. जिला अस्पताल में परिजनों के साथ तिलहर प्रभारी निरीक्षक के साथ क्षेत्राधिकारी तिलहर ज्योति यादव पुलिस बल के साथ पंचनामा भरकर आगे की कार्रवाई में जुट गई. पुलिस अभी उपरोक्त मामले में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.