UP: साली को वश में करने के लिए आधी रात को तंत्र-मंत्र करता था जीजा, गुस्साई पत्नी पहुंची थाने
BREAKING
शॉकिंग! घोड़ी पर बैठे दूल्हे को हार्ट अटैक; अचानक मौत का LIVE वीडियो हैरान कर रहा, पल में तबाह हुईं शादी की खुशियां, पसरा मातम चंडीगढ़ जैसे शहर में भी विदेश भेजने के नाम पर ठगी; ये 2 इमीग्रेशन कंपनी पुलिस के शिकंजे में, एजेंट लाखों लेकर कर रहे थे खेल 10 हजार सरकारी कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का फैसला; अमेरिका में एलन मस्क की सलाह पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ये क्या किया? प्रेमानंद महाराज का लोगों को जरूरी मैसेज; कहा- हमारी कहीं भी कोई ब्रांच नहीं, आश्रम में वार्तालाप और सत्संग भी फ्री, ये 7 पॉइंट्स पढ़िए महाकुंभ पर 1500 करोड़ खर्च कर 3 लाख करोड़ की कमाई; जरा CM योगी को यहां सुन लीजिए, अब तक 50 करोड़ लोग पवित्र डुबकी लगा चुके

UP: साली को वश में करने के लिए आधी रात को तंत्र-मंत्र करता था जीजा, गुस्साई पत्नी पहुंची थाने

Tantra Mantra to get sister in law

Tantra Mantra to get sister in law

Tantra Mantra to get sister in law: उत्तर प्रदेश के आगरा से बेहद चौंकाने वाले मामला सामने आया है. यहां एक पत्नी ने अपने ही पति पर आरोप लगाया है कि वो उसे धोखा दे रहा है. अपनी साली को वश में करने के लिए पति रोज आधी रात को 12 बजे तंत्र-मंत्र करता है. ब्लैक मैजिक की यह प्रक्रिया पूरे दो घंटे तक रोज चलती है. जब वो पति को ऐसा करने के लिए मना करती है तो वो उसे मारता-पीटता है. रोज-रोज की इस पिटाई से तंग आकर पत्नी ने पुलिस कमिश्नर से मदद मांगी.

पुलिस आयुक्त कार्यालय ने इस शिकायत को परिवार परामर्श केंद्र ट्रांसफर कर दिया. यहां पति ने पत्नी के सभी आरोपों को निराधार बताया. मामला जगदीशपुरा का है. पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी साल 2013 में यहां हुई थी. सब कुछ अच्छा चल रहा था. महिला को दो बच्चे भी हुए. लेकिन साल 2017 के बाद से सब कुछ बदल गया. उसके पति को तांत्रिक विद्या का भूत सवार हो गया. जिस कारण दोनों के बीच झगड़ा होता था.

पत्नी की छोटी बहन है साली

इस महिला की छोटी बहन की शादी भी इसी घर में हो गई. जिसके बाद दोनों जेठानी-देवरानी बन गईं. महिला का आरोप है कि उसके पति का दिल फिर उसकी बहन पर आ गया. साल 2020 से पति अचानक आधी रात को 12 बजे बैठकर तंत्र मंत्र करने लगा. तब उसे पता चला कि उसका पति अपनी साली (महिला की बहन/देवरानी) को वश में करने के लिए यह सब कर रहा है. महिला ने कई बार इसका विरोध किया. जिस पर पति उसे रोजाना पीटने लगा.

साली से बनाए अवैध संबंध

साल 2020 में ही एक रोज पति ने उसे घर से निकाल दिया. जिसके बाद वो मायके चली गई. बीच-बीच में वो सुसराल आती थी. फिर वापस मायके चली जाती थी. लेकिन फिर बाद में उसे लगा कि शायद पति सुधर गया होगा. वो वापस उसके पास लौट आई. लेकिन यहां आकर उसे पता चला कि पति के अवैध संबंध अपनी ही साली यानि महिला की छोटी बहन से बन गए हैं. रोज पति तंत्र मंत्र भी करता है और उससे पिटाई भी करता है. इसी बात से परेशान होकर महिला ने पुलिस से मदद मांगी. फिलहाल पुलिस इस मामले की तफ्तीश कर रही है.

यह पढ़ें:

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखकर आजाद को केंद्र सरकार ने दी Y Plus सिक्योरिटी, CRPF के जवान करेंगे सुरक्षा

आपसी विवाद में भाई ने भाई को ट्रैक्टर से कुचला, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

मुख्तार अंसारी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई सामने, माफिया की मौत का हुआ खुलासा