गाजा से बंधकों को वापस लाओ... डोनाल्ड ट्रंप ने युद्धविराम के लिए नेतन्याहू पर बढ़ाया दबाव, हमास से कर डाली ये डिमांड
BREAKING
फर्नीचर मार्केट विध्वंस — प्रशासन का कदम असंवेदनशील, सैकड़ों परिवार हुए बेरोज़गार: कैलाश जैन केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने हिमाचल प्रदेश में प्राकृतिक आपदाओं की आवृत्ति व तीव्रता को देख एक बहु-क्षेत्रीय केंद्रीय टीम के गठन का निर्देश दिया अनंगपुर चौपाल पर चल रहे धरने का समर्थन करने पहुंचे पलवल, बागपत उत्तरप्रदेश से लगभग सभी खापों के सरदार उड़ते प्लेन में लगी आग, वीडियो; अंदर मौजूद थे यात्री, हवा में अटकी सबकी जान, पायलट ने आनन-फानन में इमरजेंसी लैंडिंग की हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल; 46 IAS-HCS अफसरों को नई जिम्मेदारी, जानिए अब किसे क्या चार्ज, यहां रही पूरी लिस्ट

गाजा से बंधकों को वापस लाओ... डोनाल्ड ट्रंप ने युद्धविराम के लिए नेतन्याहू पर बढ़ाया दबाव, हमास से कर डाली ये डिमांड

Bring back the hostages from Gaza

Bring back the hostages from Gaza

Bring back the hostages from Gaza: ईरान और इजराइल के सीजफायर के बाद अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप गाजा युद्ध विराम की कोशिशों में जुट गए हैं. डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को गाजा में संघर्ष विराम वार्ता फिर से शुरू करने की अपील की और एक ऐसे समझौते का आह्वान किया, जो 20 महीने से चल रहे संघर्ष में लड़ाई को रोक सकता है. कई खबरों से संकेत मिले हैं कि इजराइल और हमास एक समझौते के करीब पहुंच रहे हैं.

AP न्यूज एजेंसी के मुताबिक एक इजराइली अधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू आने वाले हफ्तों में वाशिंगटन की यात्रा कर सकते हैं, जो इस बात का संकेत है कि एक नए समझौते पर काम हो रहा है. अधिकारी ने यात्रा के फोकस पर जानकारी देने से इंकार किया है. हालांकि कयास लगाए जा रहे हैं कि ये यात्रा गाजा युद्ध को लेकर हो रही है.

ट्रंप ने किया पोस्ट

ट्रंप ने रविवार को सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, “MAKE THE DEAL IN GAZA. GET THE HOSTAGES BACK” (गाजा में समझौता करें। बंधकों को वापस लाएं!). इससे पहले शुक्रवार को ट्रंप ने समझौते की उम्मीदें बढ़ाते हुए कहा कि अगले सप्ताह के भीतर संघर्ष विराम समझौता हो सकता है। पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, “हम गाजा पर काम कर रहे हैं और इसे ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं.”

आसानी ने नहीं हो खत्म गाजा युद्ध

सवाल बना हुआ है कि युद्ध कैसे समाप्त होगा, किसी भी युद्ध विराम समझौता पर दोनों पक्ष सहमति बनाने में असक्षम रहे हैं. हमास के अधिकारी महमूद मरदावी ने नेतन्याहू पर एक सौदे पर प्रगति को रोकने का आरोप लगाया, टेलीग्राम मैसेजिंग ऐप पर टिप्पणी में उन्होंने कहा कि इजराइली नेता एक अस्थायी समझौते पर जोर दे रहे हैं जो सिर्फ 10 बंधकों को रिहा करेगा. वहीं नेतन्याहू के प्रवक्ता ओमर दोस्तरी ने मरदावी के दावे पर टिप्पणी किए बिना कहा, “युद्ध को समाप्त करने में हमास ही एकमात्र बाधा है.”

हमास का कहना है कि वह इजराइली सैनिकों की पूर्ण वापसी और युद्ध को खत्म करने के बदले में सभी बंधकों को रिहा करने के लिए तैयार है. इजराइल ने इस प्रस्ताव को अस्वीकार करते हुए कहा कि अगर हमास आत्मसमर्पण कर देता है, हथियार डाल देता है और निर्वासन में चला जाता है, तो वह युद्ध को समाप्त करने के लिए सहमत हो जाएगा, जिसे हमास ने अस्वीकार किया है.

युद्ध में भयंकर मानवीय त्रास्दी

7 अक्टूबर, 2023 को हमास के हमले में 1,200 लोगों की मौत और लगभग 250 लोगों को बंधक बना लिया गया था, जिनमें से लगभग 50 अभी भी बंदी हैं और आधे से भी कम लोगों के जिंदा होने का अनुमान है. इसके बाद से इजराइल गाजा पर बमबारी कर रही है और 20 महीनों से चली इस बमबारी में 56,000 से ज्यादा लोग मारे गए हैं और इजराइल द्वारा मानवीय सहायता रोकने की वजह से गाजा में भुखमरी के हालात हैं.