प्रयागराज में रिश्वतखोरी का खुलासा, सीजीएसटी के दो इंस्पेक्टरों पर CBI की FIR
CBI Raids in Prayagraj
प्रयागराज। CBI Raids in Prayagraj: केंद्रीय माल एवं सेवा कर (सीजीएसटी) के क्षेत्रीय कार्यालय के एक इंस्पेक्टर को सीबीआइ ने शनिवार रात गिरफ्तार किया। वह सीजीएसटी में पंजीकरण के लिए कौशांबी जिले के एक व्यापारी से घूस ले रहा था। मामले में दूसरे आरोपित इंस्पेक्टर की तलाश रविवार देर शाम तक सीबीआइ की टीम शहर में कई संभावित स्थानों पर करती रही, लेकिन वह हाथ नहीं लगा।
सिविल लाइंस स्थित उसके फ्लैट को सील कर दिया गया।कौशांबी के रहने वाले एक व्यापारी ने अपनी कंपनी का सीजीएसटी में पंजीकरण कराने के लिए आनलाइन आवेदन किया था। सत्यापन की औपचारिकता पूरी करने को लेकर सीजीएसटी के इंस्पेक्टर अनिल कुमार मतलानी ने फोन पर व्यापारी से बात की। इसके बाद कई बार दोनों के बीच बातचीत हुई।
व्यापारी ने सीबाआइ से की थी शिकायत
आरोप है कि दस हजार रुपये रिश्वत की मांग की गई। रुपये देने के लिए सीजीएसटी के इंस्पेक्टर हरिशंकर सरोज से संपर्क करने को कहा गया। परेशान व्यापारी ने शिकायत सीबीआइ से की। सीबीआइ के अधिकारियों ने गोपनीय तरीके से जांच पड़ताल की।
तीन मई यानी शनिवार को इंस्पेक्टर अनिल कुमार मतलानी व हरिशंकर सरोज के खिलाफ सीबीआइ ने मामला दर्ज किया। रंगे हाथ दोनों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया। व्यापारी ने जैसे ही हरिशंकर सरोज को रुपये दिए, उसे सीबीआइ अधिकारियों ने पकड़ लिया।
अनिल के फ्लैट को किया गया सील
पूछताछ में उसने बताया कि अनिल कुमार मतलानी के कहने पर रुपये लिए थे। टीम अनिल मतलानी के पंचशील कालोनी और तुल्सियानी अपार्टमेंट स्थित फ्लैट में पहुंची तो ताला बंद था। वह भाग चुका था। रविवार सुबह फ्लैट को सील किया गया।
सीबीआइ के अधिकारियों के मुताबिक
गिरफ्तार आरोपित हरिशंकर सरोज को विशेष न्यायाधीश, भ्रष्टाचार निरोधक, सीबीआइ कोर्ट नंबर एक, लखनऊ की अदालत में पेश किया जाएगा। दूसरे आरोपित अनिल कुमार मतलानी की तलाश की जा रही है। साथ ही पूरे प्रकरण की जांच भी जारी है।