बॉलीवुड की ऐसी शादियां जिनकी तलाक रहीं काफी एक्सपेंसिव, यूजविंदर और धनश्री की एलिमनी भी है इसमें शामिल
BREAKING
गुजरात में सभी मंत्रियों ने दिया इस्तीफा; CM भूपेंद्र पटेल को छोड़कर बीजेपी सरकार के 16 मंत्रियों का रिजाइन, अचानक ये क्या हुआ? चंडीगढ़ में कर्मचारियों को दिवाली से पहले अक्टूबर की सैलरी; प्रशासन ने जारी किया आदेश, कहा- इस तारीख से पूर्व वेतन जारी किया जाए भयावह! 22 किन्नरों ने एक साथ पी लिया जहर; बंद कमरे में फिनाइल पीते हुए वीडियो जारी किया, उल्टियां करते छाती पीटते रहे नवजात शिशुओं को लंबे समय तक एंटीबायोटिक देने की जरूरत नहीं; PGI चंडीगढ़ और विशेषज्ञों की स्टडी में सामने आई रिपोर्ट, पढ़ें चंडीगढ़ में बेटे के जन्मदिन से पहले बाप का मर्डर! मोहाली का युवक 22 मार्केट में मोबाइल खरीदने आया, लापता होने के बाद अब लाश मिली

बॉलीवुड की ऐसी शादियां जिनकी तलाक रहीं काफी एक्सपेंसिव, यूजविंदर और धनश्री की एलिमनी भी है इसमें शामिल

गोविंदा और सुनीता आहूजा के 37 साल की शादी के बाद अलग होने की खबरों ने काफी सुर्खियां बटोरी हैं।

 

dhanashree verma: गोविंदा और सुनीता आहूजा के 37 साल की शादी के बाद अलग होने की खबरों ने काफी सुर्खियां बटोरी हैं। और अगर यह खबर सच है तो मनोरंजन जगत में एक और हाई प्रोफाइल डायवोर्स होने जा रहा है। बॉलीवुड में पिछले कुछ सालों में कुछ सबसे महंगे तलाक देखे गए जहां प्रेम कहानियों का अंत चौंका देने वाले एलुमनी समझौते के साथ हुआ। तो चलिए थोड़ा विस्तार से जानते हैं कि इन तलाक की जोड़ियां में किस-किस के तलाक की सबसे ज्यादा रकम शामिल है।

 

ऋतिक रोशन और सुजैन ख़ान

 

बॉलीवुड के सबसे महंगे तलाक में से एक है रितिक रोशन और सूजन खान का तलाक। बचपन के प्रेमी जोड़े ने 13 साल की शादी के बाद 2013 में अलग होने की घोषणा करके इंडस्ट्री को चौंका दिया था। रिपोर्ट्स बताते हैं की सुजैन ने गुजारा भत्ता के तौर पर 400 करोड रुपए की भारी रकम मांगी थी, हालांकि अंतिम समझौते की राशि का खुलासा नहीं किया गया है लेकिन नहीं संदेह बॉलीवुड के सबसे महंगे ब्रेकअप में से एक था।

 

करिश्मा कपूर और संजय कपूर

 

करिश्मा कपूर की शादी व्यवसाय संजय कपूर के साथ 2016 में एक लंबी कानूनी लड़ाई के बाद खत्म हो गई थी उनके तलाक के समझौते में करिश्मा के लिए एक आलीशान घर और एक बड़ी विद्या राशि शामिल थी रिपोर्ट्स बताते हैं कि करिश्मा को गुजारा भत्ता के तौर पर करीब 70 करोड रुपए मिले थे संजय ने अपने बच्चों के लिए एक बड़ा ट्रस्ट फंड बनाने पर भी सहमति जताई थी कानूनी कार्यवाही पूरी होने से पहले हाई प्रोफाइल तलाक कई सालों तक सुर्खियों में रहा।

 

सैफ अली खान और अमृता सिंह

 

वहीं सैफ अली खान ने बॉलीवुड में अपना करियर शुरू ही किया था कि उन्होंने अभिनेत्री अमृता सिंह से शादी कर ली उनकी शादी 13 साल तक चली और फिर एक महंगे तलाक में खत्म हो गई सैफ ने कथित तौर पर गुजारा भत्ता के तौर पर 5 करोड रुपए दिए साथी अपने दो बच्चों सारा अली खान और इब्राहिम अली खान को वित्तीय सुरक्षा विधि अभिनेता ने बाद में स्वीकार किया कि तलाक ने उनके वित्त पर बहुत बड़ा असर डाला था।

 

धनश्री वर्मा और युजविंद्र चहल

वही युजविंद्र चहल और धनश्री वर्मा की तलाक की खबरें भी काफी सुर्खियां बटोर रही हैं। हालांकि दोनों ने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल और फैमिली कोर्ट की फोटोस के द्वारा इस बात को सबके सामने रख दिया है कि दोनों तलाक लेने जा रहे हैं लेकिन उनके परिवार वाले अब तक इस बात को स्वीकार करने से इनकार कर रहे हैं। खबरों के मुताबिक धनश्री वर्मा ने युजवेंद्र चहल से एलुमनी के लिए 70 करोड रुपए का डिमांड किया है।