बोरे से बरामद हुआ लापता BSP के पूर्व अध्यक्ष का शव, परिजनों में मचा कोहराम

बोरे से बरामद हुआ लापता BSP के पूर्व अध्यक्ष का शव, परिजनों में मचा कोहराम

BSP Leader's Body Found in a Sack

BSP Leader's Body Found in a Sack

BSP Leader's Body Found in a Sack: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में सनसनीखेज वारदात सामने आई है. खुर्जा के एक बसपा नेता का शव बोरे से बरामद हुआ है. इसके बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया. दरअसल, मोहल्ला कोट के बसपा के पूर्व नगर अध्यक्ष एक दिन से लापता थे. परिजनों ने इस मामले में शुक्रवार रात को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. वहीं, शनिवार शाम को उस्मापुर गांव के निकट बंबे के पास हाजी बाबू का शव बोरे में बंद मिला. इसके बाद परिजनों ने अपहरण व हत्या का आरोप लगाया है.

मृतक नेता के परिजनों ने बताया कि शुक्रवार दोपहर को 70 वर्षीय हाजी मोहम्मद उमर उर्फ हाजी बाबू कालिंदी कुंज कॉलोनी में किसी से मिलने के लिए स्कूटी से निकले थे. देर शाम तक वापस नहीं आने पर परिवार के लोगों ने फोन पर संपर्क किया तो कोई जवाब नहीं आया. तभी परिजनों द्वारा कालिंदी कुंज में जिनसे मिलने जा रहे थे, उनसे जानकारी ली गई तो वह वहां भी नहीं पहुंचे थे.

सबसे पहले पुलिस को बसपा नेता का मिला मोबाइल (Police first found BSP leader's mobile)

इसके बाद परिजन कोतवाली पहुंचे. पुलिस को हाजी बाबू के लापता होने की जानकारी दी. परिजनों की सूचना के आधार पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू कर दी. देर रात को पुलिस टीम ने जांच की तो कालिंदी कुंज कॉलोनी में हाजी बाबू का मोबाइल बरामद हुआ. आस-पास के सीसीटीवी की जांच शुरू कर दी.

बंबे के किनारे मिली स्कूटी (Scooty found on the banks of Bombay)

एसपी देहात बजरंग बली चौरासिया और सीओ दिलीप सिंह भी मौके पर पहुंचे. एसपी देहात की ओर से चार टीमों का गठन कर जांच शुरू कर दी गई. शनिवार शाम को पुलिस टीम जांच कर रही थी. तभी किलागांव रोड से होते हुए उस्मापुर की ओर जाने वाले रास्ते के पास उस्मापुर बंबे के किनारे हाजी बाबू की स्कूटी खड़ी मिली.

बोरे में मिला बसपा नेता का शव (BSP leader's body found in a sack)

पुलिस ने स्कूटी बरामद कर तलाश की तो कुछ दूरी पर बोरे में संदिग्ध चीज दिखाई दी. पुलिस ने बोरे को खोलकर देखा तो उसमें हाजी बाबू का लहूलुहान शव था. पुलिस ने बसपा नेता के शव को पोस्टमार्टम पर भेज दिया है. पुलिस ने हत्या के शक पर एक आरोपी को हिरासत में लिया है. हिरासत में लिए गए आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है.

यह पढ़ें:

सास ने दी बहू की सुपारी: बेटे संग रिश्ते से नाखुश थी गीता मां, महिला समेत तीनों आरोपी गिरफ्तार

HIIV पीडित ने बीमारी छिपाकर की शादी; पत्नी को भी लगा एडस का रोग, हालत बिगड़ने पर छोड़ा

घोसी में सपा की रिकॉर्ड जीत से कांग्रेस खुश, अजय राय बोले- I.N.D.I.A को जनता ने स्वीकारा