Blood donation done in 272 camps of Nirankari Mission
BREAKING
11 लड़कियों से शादी के लिए 1900 लड़कों का आवेदन; इंटरव्यू के बाद 11 सिलेक्ट, लड़कियों की राय ली, घर-रोजगार को देखा गया CM भगवंत मान की आज मैरिज एनिवर्सरी; पत्नी गुरप्रीत कौर ने लिखा- मेरे हमसफ़र को शादी की सालगिरह मुबारक, आप बुलंदियों पर रहें पंजाब में यात्रियों से भरी बस पलटी; कई लोगों की मौत से हाहाकार, कार से टक्कर के बाद हुआ भीषण हादसा, CM मान ने जानकारी ली हिमाचल में 78 लोगों की मौत, 700 करोड़ का नुकसान; बारिश-बादल फटने और लैंडस्लाइड से भारी तबाही, कुदरत के कहर से मचा हाहाकार ट्रंप की एक और खुली धमकी; अब भारत वाले ग्रुप BRICS देशों को धमकाया, कहा- लगा देंगे 10% अधिक टैरिफ, दुनिया में फिर हलचल

निरंकारी मिशन के 272 शिविरों में हुआ रक्तदान महादान

Blood donation done in 272 camps of Nirankari Mission

Blood donation done in 272 camps of Nirankari Mission

चण्डीगढ़, 24 अप्रैल, 2022-‘मानवता की सेवा में प्रतिपल समर्पित हो हमारा जीवन, ऐसी ही भावना से युक्त जीवन हम सभी ने जीना है’ यह उक्त उद्गार सत्गुरू माता सुदीक्षा जी महाराज द्वारा ‘मानव एकता दिवस’ के अवसर पर समालखा एवं शेष 272 स्थानों में आयोजित हुए रक्तदान शिविरों को जूम ऐप के माध्यम द्वारा सामूहिक रूप से अपना आशीर्वाद प्रदान किया।

सत्गुरू माता जी ने आगे फरमाया कि बाबा गुरबचन सिंह जी के जीवन एवं उनकी शिक्षाओं से हमें प्रेरणा लेते हुए मानवता की सेवा में अपना महत्वपूर्ण योगदान देना है। इसके अतिरिक्त सत्गुरू माता जी ने बाबा हरदेव सिंह जी की अहम सिखलाईयों का भी जिक्र किया कि रक्तदान के माध्यम द्वारा मानवता की सेवा में हम अपना बहुमूल्य योगदान देकर किसी की जान बचा सकते है। यदि हम शरीर रूप में अपनी सेवाओं को निभाने में किसी कारण असर्मथ हैं और हम रक्तदानं भी नहीं कर पा रहे, तो भी सेवा की भावना स्वीकार्य है। सत्गुरू माता जी ने आगे कहा कि किशोरावस्था में हमें यह इंतजार रहता है कि कब हम युवास्था में प्रवेश करेंगे और मानव मात्र की सेवा, रक्तदान के माध्यम से कर सकेंगे। ऐसी ही सेवा भावना हम सभी मंे बनी रहे।

इस भावना को अपनाते हुए सैक्टर 30-ऐ में स्थित सन्त निरंकारी सत्संग भवन में लगाए गए शिविर में श्रद्धालुओं द्वारा 439 युनिट रक्तदान किया गया जिसमें 64 महिलाएं भी शामिल थी ।

    इस अवसर पर सन्त निरंकारी सत्संग भवन में सैक्टर 30 चण्डीगढ़ में आयोजित रक्तदान शिविर में चण्डीगढ़ के उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिहं, आई0ए0एस0 भी ने पहुंच कर उन्होंने रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करतेे हुए कहा कि रक्त दान करना दूसरों को जिन्दगी प्रदान करने के समान है, उन्होंने पी0जी0आई0 से आई डाक्टरों की टीम के साथ-साथ मिशन द्वारा लगाए गए इस रक्त दान शिविर के लिए धन्यवाद किया ।

        युगप्रवर्तक बाबा गुरबचन सिंह जी ने आध्यात्मिक जागृति के माध्यम से आपसी भाईचारे एवं मिलर्वतन का विश्वभर में संदेश दिया। साथ ही सेवा के पुंज, समर्पित गुरु-भक्त चाचा प्रताप सिंह जी एवं अन्य भक्तों को भी इस दिन स्मरण किया जाता है।‘ मानव एकता दिवस’ के अवसर पर प्रतिवर्ष जहाँ संपूर्ण देश में सत्संग कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, वहीं विशेषतः रक्तदान शिविरों की विशाल श्रृंखला का आरम्भ होता है जो वर्ष भर निरंतर चलता रहता है।

    इस अवसर पर संत निरंकारी आध्यात्मिक स्थल समालखा के अतिरिक्त संपूर्ण भारत वर्ष में लगभग 272 शहरों में रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 50,000 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। समालखा में आयोजित हुए रक्तदान शिविर मंे सत्गुरू माताजी के जीवन साथी आदरणीय रमित चानना जी ने रक्तदान देकर मानवता की सेवा में अपना अहम योगदान दिया और सभी रक्तदाताओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत बनें। जैसा कि विदित ही है कि संत निरंकारी मिशन सदैव ही मानवीय मूल्यों की रक्षार्थ हेतु की गई सेवाओं के लिए प्रशंसा का पात्र रहा है और कई राज्यों द्वारा सम्मानित भी किया गया है। लोककल्याण के लिए यह सभी सेवाएं निरंतर जारी है।

    आज के दिन चण्डीगढ जोन में तीन जगह पर चंडीगढ़, पंचकुला, डेराबस्सी में रक्तदान शिविर लगाए गए। कोविड 19 के निर्देशों को ध्यान में रखते हुए रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया।

    इस अवसर पर चंडीगढ़ जोन के जोनल इंचार्ज, चण्डीगढ़ ब्रान्चों के चारों मुखी ने डाक्टरों की टीम, सभी रक्तदाताओं, इस विशाल रक्तदान शिविर में किए गए अल्प आहार एवं पेयजल आदि की उचित व्यवस्था हेतु सेवादल अधिकारियों व सदस्यों का धन्यवाद किया