Blood Donation at Mata Mansa Devi Temple

माता मनसा देवी परिसर में किया 41 श्रद्धालुओं ने रक्तदान

Blood Donation Camp at Mata Mansa Devi Temple

पंचकूला: Blood Donation Camp In Mata Mansa Devi Temple: डेंगू (Dengue) के वजह से अस्पतालों में आई रक्त की कमी को पूरा करने के लिए विश्वास फाउंडेशन, श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड, एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) द्वारा संयुक्त रूप से मिलकर आज रविवार को माता मनसा देवी परिसर में भैरों मंदिर के सामने रक्तदान शिविर लगाया। शिविर में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी जिला शाखा पंचकूला का एहम योगदान रहा। कैम्प सुबह 10 बजे शुरू होकर दोपहर बाद 4 बजे तक चला। 

90 दिन में एक बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए 
विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि ब्लड बैंक (Blood Bank) पंचकूला चेरीटेबल ट्रस्ट की टीम ने डॉक्टर श्रुति सिंगला की निगरानी में 41 यूनिट्स रक्त एकत्रित किया। रक्त लेने से पहले डॉक्टरों की टीम ने रक्तदाताओं का चेकअप किया, डॉक्टरों ने बताया कि रक्तदान करने से किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होती है। बल्कि रक्तदान करने से व्यक्ति को गर्व महसूस होता है।साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि लोगों में यह भ्रम है कि रक्तदान करने से शरीर में कमजोरी आती है। रक्तदान के कारण कोई कमजोरी नहीं आती, बल्कि सभी को 90 दिन में एक बार अवश्य ही रक्तदान करना चाहिए। इससे जरूरतमंदों को मदद मिलती है साथ ही शरीर स्वस्थ रहता है। रक्तदान जैसा पुनीत काम सबसे बड़ी सेवा में आता है। रक्त ही एकमात्र ऐसा पदार्थ है जिसका निर्माण किसी फैक्ट्री में नहीं किया जा सकता। हमारी संस्था का प्रयास रहता है कि रक्त की कमी ना हो पाये।


रक्तदान शिविर में आये सभी रक्तदानियों को प्रशंसा पत्र व गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर विश्वास फाउंडेशन से ऋषि मोहित विश्वास, अविनाश शर्मा, वर्षा शर्मा, पवन मनचन्दा, हर्ष मनचन्दा, नीरज यादव व अन्य गणमान्य अतिथि भी मौजूद रहे।