प्रधानमंत्री पर अभद्र टिप्पणी पर भाकियू नेता गिरफ्तार

प्रधानमंत्री पर अभद्र टिप्पणी पर भाकियू नेता गिरफ्तार

BKU Leader Arrested

BKU Leader Arrested

रामपुर। BKU Leader Arrested: भारतीय किसान यूनियन टिकैत के प्रदेश महासचिव हसीब अहमद को मंगलवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उनके खिलाफ पांच माह पहले प्रधानमंत्री पर टिप्पणी करने के मामले में सिविल लाइंस थाने में प्राथमिकी दर्ज हुई थी। पुलिस ने उन्हें कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें 21 दिसंबर तक अंतरिम जमानत पर रिहा कर दिया।

यह है पूरा मामला

हसीब अहमद लंबे समय तक यूनियन के जिलाध्यक्ष रहे। इसी वर्ष उन्हें प्रदेश महासचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है। किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर जुलाई माह में कलेक्ट्रेट में किसानों ने धरना प्रदर्शन किया था, जिसमें उनके द्वारा प्रधानमंत्री के बारे में अमर्यादित टिप्पणी की गई थी, जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था। 

हालांकि, बाद में उन्होंने अपनी बात को गलत तरीके से पेश करने का आरोप लगाते हुए माफी भी मांग ली थी, लेकिन भाजपा नेता फसाहत अली खां शानू ने उनके खिलाफ सिविल लाइंस कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

कोतवाल पंकज ने किया गिरफ्तार 

मंगलवार को सिविल लाइंस कोतवाल पंकज पंत ने उन्हें फैजुल्लानगर तिराहे से गिरफ्तार कर लिया। उन्हें कुछ देर पुलिस लाइन में रखा गया। इस दौरान गंज कोतवाली प्रभारी लव सिरोही को भी फोर्स के साथ बुला लिया गया। बाद में पुलिस ने उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। 

कोर्ट में भाकियू नेता ने अपने अधिवक्ता रियासत अली के माध्यम से अंतरिम जमानत के लिए प्रार्थना पत्र दाखिल किया। अदालत ने 21 दिसंबर तक उनकी अंतरिम जमानत अर्जी मंजूर कर ली है। इस दौरान उनकी गिरफ्तारी की जानकारी पर किसान कचहरी परिसर में इकट्ठा हो गए। लेकिन, जमानत मिलने के बाद लौट गए।

यह पढ़ें:

यूपी में है एमपी के नए सीएम Mohan Yadav की ससुराल, उज्जैन में निभाई गई थीं शादी की रस्में

हिंडन एयरबेस की सुरक्षा में बड़ी चूक, बाउंड्री के पास खोदी 4 फुट की सुरंग, जांच में जुटी IB और ATS

सरकारी अफसर की बेटी से चलती कार में गैंगरेप, तेज म्यूजिक में दब गईं चीखें; सात घंटे तक ‘नोचते’ रहे दरिंदे