पेड़ लगाने के लिए ऐसे कौन मोटिवेट करता है भाई; बीजेपी सांसद रवि किशन ने दिया गजब लॉजिक, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ

BJP MP Ravi Kishan Tree Speech Video Viral Environment Campaign
Ravi Kishan Tree Speech: पेड़ लगाने के लिए लोग आगे आएं। इसके लिए तरह-तरह के अभियान चलाये जाते हैं। लेकिन बीजेपी सांसद और एक्टर रवि किशन ने पेड़ लगाने के लिए मोटिवेट करने जो तरीका अपनाया। वो अपने आप में अलग है। रवि किशन ने पेड़ लगाने के लिए ऐसा लॉजिक दे दिया कि अब वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
अब तो लोग बस यही कह रहे हैं कि, पेड़ लगाने के लिए इस तरह से कौन कहता है यार? कोई कह रहा है कि पेड़ लगाने के लिए ऐसे कौन मोटिवेट करता है भाई? किसी ने कहा कि मोटिवेशन का यह तरीका थोड़ा कैजुअल है। यहां तक कि रवि किशन का यह मोटिवेशन सुन सामने बैठे लोग भी अपनी हैरानी और हंसी नहीं रोक पाये।
दरअसल, रवि किशन एक कार्यक्रम में पहुंचे थे। जहां पेड़ लगाने के लिए जागरूक करने को लेकर रवि किशन ने अपनी स्पीच शुरू की। रवि किशन ने कहा कि, जब मौत होगी तब लकड़ी ही काम आएगी। कहा गया है कि मरने के बाद कुछ भी साथ में नहीं जाता है लेकिन लकड़ी साथ जाती है और वो लकड़ी अपने पेड़ से और अपने पत्ते से अलग होकर सबसे पहले जलेगी और इसके बाद मरा हुआ व्यक्ति जलेगा।
रवि किशन ने आगे कहा इसलिए पेड़ लगाना है क्योंकि केवल लकड़ी ही साथ जानी है। इसलिए अपने लिए लकड़ी जमा करके रखिए। क्योंकि लकड़ी के अलावा और कुछ साथ नही जाना है। ये जान लीजिये। बता दें कि, रवि किशन के इससे पहले भी कई बयान वायरल हुए हैं। रवि किशन का बात करने का अंदाज थोड़ा अलग रहता है।