BJP नेता के ड्राइवर की पत्नी से गैंगरेप: मेरठ में लिफ्ट देकर कमरे में ले गए, हाथ-पैर बांधकर दरिंदगी की; पति से लड़कर निकली थी
BJP leader's driver's wife gangraped
BJP leader's driver's wife gangraped: उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक गैंगरेप की घटना सामने आई है. बताया जा रहा महिला मेरठ मे लिसाड़ी गेट की समर गार्डन की रहने वाली है. घटना के बाद आरोपियों ने महिला को मेरठ सिटी स्टेशन के पास छोड़ा, और फरार हो गये. इसके बाद महिला ने घटना की जानकारी अपने घरवालों को दी, जिसके बाद पीड़ित महिला का पति भाजपा पार्षद के पास मदद के लिए पहुंचा. जिसके बाद पार्षद ने सूचना की जानकारी पुलिस को दी. बताया जा रहा इसी दौरान दरोगा ने पार्षद से अभद्रता की, जिसके बाद थाने पर जमकर हंगामा हुआ. बाद में पुलिस ने मामले पर मुकदमा दर्ज किया.
कहा जा रहा समर गार्डन कॉलोनी की रहने वाली महिला का अपने पति के साथ झगड़ा हो गए था. इसके बाद गुस्साई महिला बुधवार रात करीब दो बजे घर छोड़कर चली गई. इसी दौरान महिला ने समर गार्डन में मिट्टी डाल रहे तीन लोगों से मदद मांगी और सिटी स्टेशन तक छोड़ने के लिए कहा.
लिफ्ट के बहाने गाड़ी में बैठाया…
आरोपियों ने महिला को लिफ्ट देने के बहाने गाड़ी में बैठाया और उसे किडनैप कर लिया. इसके बाद आरोपियों ने महिला को एक सुनसान मकान में ले गये और उसके साथ गैंगरेप किया. बाद में आरोपियों ने महिला को स्टेशन के पास छोड़ा और फरार हो गए. इसके बाद महिला ने गुरुवार को घटना के बारे में अपने पति से बताया. इसके बाद पीड़ित के पति ने भाजपा पार्षद से मदद मांगी.
मामले की जानकारी मिलने के बाद पार्षद अरुण मचल ने समर गार्डन के चौकी प्रभारी को फोन कर घटना की जानकारी दी और कार्रवाई के लिए कहा. आरोप है कि इस दौरान चौकी प्रभारी ने पार्षद के साथ अभद्रता की. इसी बात को लेकर दर्जनों भाजपा नेताओं ने थाने पहुंचकर हंगामा किया. मामले को बढ़ता देख पुलिस ने तुरंत ही मुकदमा दर्ज कर लिया.
पुलिस मामले की पूछताछ कर कही है. दूसरी ओर दरोगा किशन कुमार को बुलाया गया, और माफी मांगने पर मामला शांत हुआ. फिलहाल इस मामले में महिला की निशानदेही पर साजिद और शहजाद नाम के दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है.