Chandigarh Voting Time Extended- चंडीगढ़ में BJP की चुनाव आयोग से डिमांड; 1 जून को वोटिंग का समय बढ़ाया जाए

चंडीगढ़ में BJP की चुनाव आयोग से डिमांड; 1 जून को वोटिंग का समय बढ़ाया जाए, वरिष्ठ नेता देवेंद्र सिंह बबला ने लिखा है पत्र

BJP Demands Chandigarh Voting Time Should Be Extended Due To Excessive Heat

BJP Demands Chandigarh Voting Time Should Be Extended Due To Excessive Heat

Chandigarh Voting Time Extended: लोकसभा चुनाव-2024 के लिए पूरे देश में कुल 7 चरणों में वोटिंग हो रही है। अब तक पांच चरण पूरे हो चुके हैं। छठे चरण की वोटिंग 25 मई को होनी है। वहीं सबसे आखिरी चरण की वोटिंग 1 जून को है। चंडीगढ़ में इसी दिन वोट पड़ेंगे। वहीं चंडीगढ़ में बीजेपी की तरफ से वोटिंग के समय को बढ़ाने की मांग की गई है। बीजेपी के वरिष्ठ नेता देवेंद्र सिंह बबला ने भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त और चंडीगढ़ के चुनाव अधिकारी को इस बारे में पत्र लिखा है।

पत्र में कहा गया है कि, दिन में भीषण गर्मी और लू के चलते लोगों को वोट डालने आने के लिए परेशानी हो सकती है। उनके स्वास्थ्य को गंभीर खतरा भी पैदा हो सकता है। इसलिए वोटिंग के समय को बढ़ा दिया जाए। वोटिंग के लिए ठंडा समय रखा जाए ताकि लोग आराम से वोट भी डाल सकें और इससे अधिक वोटिंग भी सुनिश्चित की जा सके। पत्र में डिमांड की गई है कि वोटिंग का समय सुबह 6 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक कर दिया जाए। समान्यता वोटिंग का समय सुबह 7 बजे शाम 6 बजे तक का रखा गया है।

पत्र में क्या-क्या लिखा गया?

देवेंद्र सिंह बबला ने चुनाव आयोग को भेजे पत्र में लिखा- 1 जून 2024 को लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के दौरान चंडीगढ़ में भीषण गर्मी रहने वाली है। ऐसे में सभी वोटरों के लिए कड़ी धूप के दौरान वोट डालना बेहद चुनौतीपूर्ण हो जाएगा। भीषण गर्मी उनके लिए गंभीर स्वास्थ्य जोखिम पैदा करेगी। विशेष रूप से बुजुर्गों और कमजोर लोगों को गर्मी में ज्यादा समस्या बढ़ सकती है।

इसलिए अधिक मतदान सुनिश्चित करने और सार्वजनिक स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए मैं अनुरोध करता हूं कि वोटिंग के घंटों को बढ़ाकर दिन के ठंडे समय को शामिल किया जाए और सुबह 6 बजे से शाम 7 बजे तक मतदान की अनुमति दी जाए।

पत्र

BJP Demands Chandigarh Voting Time Should Be Extended Due To Excessive Heat