Bike rider killed in collision with Alto in Kurukshetra: कुरुक्षेत्र में ऑल्टो की टक्कर से बाइक सवार की मौत: दो बहनों के भाई की मौत

कुरुक्षेत्र में ऑल्टो की टक्कर से बाइक सवार की मौत: दो बहनों के भाई की मौत

Bike rider killed in collision with Alto in Kurukshetra:

Bike rider killed in collision with Alto in Kurukshetra:

Bike rider killed in collision with Alto in Kurukshetra: कुरुक्षेत्र जिले के ढांड रोड पर खानपुर गांव बस अड्डा के पास एक तेज रफ्तार ऑल्टो कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई। यह दुर्घटना मंगलवार शाम करीब 7 बजे हुई। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

मृतक की पहचान कैथल जिले के पबनावा निवासी 34 वर्षीय ऋषिपाल के रूप में हुई है। ऋषिपाल अपनी दो बहनों का इकलौता भाई था और परिवार में अकेला कमाने वाला था। उनके पिता प्रेम नाथ का पहले ही निधन हो चुका है। ऋषिपाल शाम को अपना काम खत्म कर बाइक से घर लौट रहे थे। यह हादसा उनके चाचा के सामने हुआ।

पबनावा निवासी सतीश कुमार ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह अपनी बाइक पर अपने भतीजे ऋषिपाल के पीछे ही गांव पबनावा जा रहे थे। ऋषिपाल जैसे ही अपनी बाइक पर खानपुर बस अड्डा से थोड़ा आगे पहुंचे, सामने से आई ऑल्टो कार ने गलत साइड में आकर उनकी बाइक में टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी भीषण थी कि ऋषिपाल बाइक समेत सड़क पर गिर पड़े। सतीश कुमार ने अपनी बाइक रोककर ऋषिपाल को संभाला और उन्हें तुरंत एलएनजेपी अस्पताल पहुंचाया। हालांकि, डॉक्टरों ने वहां उन्हें मृत घोषित कर दिया। दुर्घटना के बाद आरोपी चालक ने अपनी कार नहीं रोकी और मौके से भाग गया।

ज्योतिसर पुलिस चौकी के इंचार्ज संदीप कुमार ने बताया कि पुलिस ने कार नंबर के आधार पर थाना केयूके में एफआईआर दर्ज कर ली है। ऋषिपाल के शव का पोस्टमॉर्टम बुधवार को करवाया जाएगा। पुलिस आरोपी चालक की तलाश कर रही है।