Cat Niwas Praman Patra: वाह रे बिहार! कुत्ते के बाद अब बिल्ले का निवास प्रमाण पत्र; आवेदन आया, नाम- कैट कुमार

वाह रे बिहार! कुत्ते के बाद अब बिल्ले का निवास प्रमाण पत्र; आवेदन आया, नाम- कैट कुमार, पिता- कैटी बॉस और माता का नाम- कैटिया देवी

Bihar Male Cat Residence Certificate Application Viral News

Bihar Male Cat Residence Certificate Application Viral News

Cat Niwas Praman Patra: बिहार में एक अलग ही अपना माहौल बना हुआ है। यहां इंसानों के निवास प्रमाण पत्र बनें न बनें लेकिन जानवरों के निवास प्रमाण पत्र के लिए बड़े दिलचस्प आवेदन आ रहे हैं। बिहार में कुछ दिन पहले जहां 'कुत्ते' का निवास प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया तो वहीं अब एक 'बिल्ले' (Male Cat) के लिए निवास प्रमाण पत्र बनवाने का आवेदन आया है। यह आवेदन सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर इसकी जमकर चर्चा हो रही है। लोग हैरान हैं और सवाल भी उठने लगे हैं।  

डोनाल्ड ट्रंप का बिहार में निवास प्रमाण पत्र; आवेदन आने के बाद प्रशासन में मची हलचल, अमेरिकी राष्ट्रपति को 'बिहारी' किसने बना दिया?

नाम- कैट कुमार, पिता- कैटी बॉस

बिहार के रोहतास जिले में 'बिल्ले' के नाम निवास प्रमाण पत्र बनने का आवेदन आया है। आवेदन पत्र में बाकायदा 'बिल्ले' की बैठे हुए फोटो लगी हुई है और साथ ही नाम लिखा है- कैट कुमार, इसके साथ ही बिल्ले का पिता का नाम यहां दिया गया है। पिता का नाम है- कैटी बॉस। इसके साथ ही बिल्ले की माता का नाम लिखा है- कैटिया देवी। इसके अलावा निवास प्रमाण पत्र के लिए आवेदन का उद्धेश्य पढ़ाई बताया गया है। जैसे ही बिल्ले के नाम पर इस निवास प्रमाण पत्र का गंभीर मामला सामने आया। प्रशासन में हड़कंप मच गया।

Cat Niwas Praman Patra

आवेदन में नहीं देखी गई छेड़छाड़?

सवाल यह है कि, क्या आवेदन के बाद आवेदित निवास प्रमाण पत्र से छेड़छाड़ की गई। इसके अलावा सवाल यह भी है कि अगर बिल्ले के नाम और उसकी फोटो के साथ आवेदन किया जा रहा था तो उसे क्यों स्वीकार किया गया। फिलहाल, बिहार की व्यवस्था को लेकर लोगों के बीच गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। वहीं दूसरी तरफ जिला प्रशासन द्वारा इस मामले के सामने आने के बाद बड़े स्तर पर जांच-पड़ताल के साथ आगे की बनती कार्रवाई की जा रही है।