काशी विश्वनाथ मंदिर में VIP दर्शन के नाम पर बड़ा फर्जीवाड़ा, 21 फर्जी पुजारी-पंडा गिरफ्तार
BREAKING
फर्नीचर मार्केट विध्वंस — प्रशासन का कदम असंवेदनशील, सैकड़ों परिवार हुए बेरोज़गार: कैलाश जैन केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने हिमाचल प्रदेश में प्राकृतिक आपदाओं की आवृत्ति व तीव्रता को देख एक बहु-क्षेत्रीय केंद्रीय टीम के गठन का निर्देश दिया अनंगपुर चौपाल पर चल रहे धरने का समर्थन करने पहुंचे पलवल, बागपत उत्तरप्रदेश से लगभग सभी खापों के सरदार उड़ते प्लेन में लगी आग, वीडियो; अंदर मौजूद थे यात्री, हवा में अटकी सबकी जान, पायलट ने आनन-फानन में इमरजेंसी लैंडिंग की हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल; 46 IAS-HCS अफसरों को नई जिम्मेदारी, जानिए अब किसे क्या चार्ज, यहां रही पूरी लिस्ट

काशी विश्वनाथ मंदिर में VIP दर्शन के नाम पर बड़ा फर्जीवाड़ा, 21 फर्जी पुजारी-पंडा गिरफ्तार

21 Fake Priests-Pandas Arrested

21 Fake Priests-Pandas Arrested

21 Fake Priests-Pandas Arrested: अगर आप वाराणसी बाबा विश्वनाथ के दर्शन पूजन के लिए आ रहे हैं तो सावधान हो जाइए. फर्जी तीर्थ पुरोहितों और पंडों का गैंग सक्रिय है. ये पैसा लेकर स्पर्श दर्शन और विधिवत पूजन कराने का झांसा देते हैं और बदले में अच्छा खासा पैसा वसूलते हैं. वाराणसी पुलिस को लगातार ये शिकायत मिल रही थी, लेकिन वाराणसी पुलिस के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही थी.

सूत्रों के हवाले से ये खबर है कि लखनऊ के एक बड़े अधिकारी के रिश्तेदार से जब इस गिरोह ने अवैध वसूली और दुर्व्यवहार किया तब जाकर वाराणसी पुलिस पर प्रेशर बना और चौक थाने की पुलिस सक्रिय हो गई. चौक और दशास्वमेध थाने के छापेमारी दस्ते ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के आसपास से मंगलवार को 21 लोगों को गिरफ्तार किया.

21 लोगों को गिरफ्तार किया गया

एसीपी दशास्वमेध अतुल अंजान त्रिपाठी ने बताया कि सभी गिरफ्तार 21 लोग अवैध तरीके से पैसा लेकर दर्शन पूजन कराते थे और दुर्व्यवहार भी करते थे. छापेमारी करने वाली टीम ने जिन 21 लोगों को गिरफ्तार किया है, उनमें 15 वाराणसी के, जबकि छह लोग चंदौली और मिर्जापुर के हैं.

ACP ने दी जानकारी

एसीपी दशास्वमेध अतुल अंजान त्रिपाठी ने बताया कि ये छापेमारी लगातार जारी रहेगी. ऐसे सभी फर्जी लोगों को पुलिस गिरफ्तार करेगी, जो मंदिर में दर्शन के नाम पर अवैध वसूली में लगे हुए हैं. इसके पहले भी तिलक लगाकर पैसा वसूलने को लेकर दो फर्जी पंडों के बीच मारपीट का वीडियो वायरल हुआ था.

ऐसी घटनाएं महाकुंभ के समय भी सामने आई थीं. इससे न सिर्फ ऐसे लोगों में जो पंक्ति बद्ध होकर दर्शन पूजन करते हैं, उनमें आक्रोश है, बल्कि विश्वनाथ मंदिर प्रशासन पर भी सवाल उठते रहते हैं.