नोएडा में STF की बड़ी कार्रवाई, नीट की परीक्षा पास कराने के नाम पर ठगी करने वाले तीन गिरफ्तार

नोएडा में STF की बड़ी कार्रवाई, नीट की परीक्षा पास कराने के नाम पर ठगी करने वाले तीन गिरफ्तार

NEET Exam Scam

NEET Exam Scam

NEET Exam Scam: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) की ओर से NEET UG का आयोजन रविवार को 2 बजे से 5 बजे तक देशभर के विभिन्न केंद्रों पर किया गया. वहीं, उत्तर प्रदेश के नोएडा में परीक्षा में पास कराने के नाम पर ठगी करने वाले गैंग का पर्दाफाश हुआ है. नोएडा एसटीएफ ने गैंग के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपी नोएडा के सेक्टर-3 में ऑफिस बनाकर ठगी कर रहे थे.

नोएडा एसटीएफ की ओर से गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान विक्रम कुमार साह, धर्मपाल सिंह, और अनिकेत कुमार के नाम से हुई है. पुलिस को इनके कब्जे से 6 कॉलिंग मोबाइल, 4 निजी मोबाइल, छात्रों का डेटा और एक फॉर्च्यूनर कार बरामद हुआ है. पुलिस ने बताया कि इनके द्वारा प्रति अभ्यर्थी परीक्षा पास कराने के नाम पर 5 लाख रुपए की मांग की जाती थी.

OMR शीट अधूरी छोड़ने को कहते थे आरोपी

नोएडा एसटीएफ ने बताया कि उन्हें तीन अप्रैल को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी अभ्यर्थियों के परिजनों को फोन कर आज होने वाले NEET परीक्षा पास कराने के नाम पर पैसे मांग रहे हैं. STF के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी विक्रम और अनिकेत की मुलाकात चेन्नई में हुई थी. दोनों ने 30% कमीशन पर एडमिशन कराने का काम शुरू किया.

पुलिस के मुताबिक, ये लोग अभ्यर्थियों को परीक्षा में ओएमआर शीट अधूरी छोड़ने को कहते थे ताकि बाद में उसमें सही उत्तर भरे जा सके. इनके द्वारा प्रति अभ्यर्थी पास कराने के नाम पर 5 लाख रुपये की मांग की जाती थी. आरोपियों ने पहले Admission View नाम से कंपनी चलाई . वहीं, शिकायतें बढ़ने पर SHREYANVI EDU OPC PVT LTD नाम से नई कंपनी बनाई.

20.8 लाख छात्रों ने लिया परीक्षा में भाग

नोएडा एसटीएफ ने कहा कि आरोपियों ने आज के हो रहे नीट यूजी परीक्षा के दौरान दोबारा डेटा इकट्ठा कर फोन किए गए, लेकिन इस बार गिरफ्तार हो गए. राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की ओर से देशभर के 548 शहरों में आयोजित NEET UG परीक्षा का सफलतापूर्वक संपन्न हुई. परीक्षा के लिए 5433 केंद्र बनाए गए थे, जिन पर परीक्षा देने वालों की संख्या 20.8 लाख से अधिक थी.