Big accident in Rohtak: रोहतक में बड़ा हादसा, फुटपाथ पर चढी पिकअप, 5 लोग आए चपेट में

रोहतक में बड़ा हादसा, फुटपाथ पर चढी पिकअप, 5 लोग आए चपेट में

Rohtak Kand

Big accident in Rohtak

Big accident in Rohtak: रोहतक में डीसी आवास के पास एक बेकाबू पिकअप गाड़ी ने फुटपाथ पर चलते 5 लोगों को टक्कर मार दी। हादसे में लाइब्रेरी जा रहीं तीन लड़कियां और दो पुरुष घायल हुए हैं। गाड़ी 50 मीटर तक चलने के बाद महावीर पार्क की दीवार से टकराकर रुकी।

घायलों में हिसार के पुठी स्वान निवासी कुरियर बॉय अनिल (35), रोहतक के न्यू विजय नगर निवासी आकाश श्रीवास्तव (32) और महम के खरकड़ा की नैंसी (18), कीर्ति (22) व आरती (19) शामिल हैं। तीनों लड़कियों और अनिल को PGI के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। एक घायल का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

पुलिस ने गाड़ी चालक सजना को गिरफ्तार कर लिया है। गाड़ी अजमेर के किशनगढ़ निवासी निस्तन की है। निस्तन ने बताया कि वह परिवार के साथ रोहतक आया था। गाड़ी रोककर वे सड़क किनारे खाना खा रहे थे। इसी दौरान उनके साथ आए सजना ने गाड़ी स्टार्ट कर दी। उसे गाड़ी चलाना नहीं आता था, जिससे हादसा हो गया।

आर्य नगर थाने के एसएचओ बिजेंद्र ने बताया कि आकाश श्रीवास्तव की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। गाड़ी मालिक निस्तन से पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया है।

निस्तन ने पुलिस को बताया है कि उसने ग्राहकों को बुलाने के लिए गाड़ी में स्पीकर लगाया हुआ है। उसे चालू करने के लिए उसने साथ आए लड़के सजना को बोला था। वह स्पीकर चालू करने गाड़ी में बैठा। स्पीकर चालू करने के लिए उसने गाड़ी स्टार्ट की। इसके बाद गलती से उसका गियर पर हाथ लग गया और रेस पर पैर रख गया। इससे गाड़ी आगे बढ़ गई और यह हादसा हो गया। निस्तन का कहना है कि इसमें किसी की कोई गलती नही है।