अयोध्‍या में बड़ा हादसा, बस और ट्रक की जोरदार भिड़ंत में पांच की मौत व 40 घायल, CM योगी ने जताया दु:ख
BREAKING
'रिश्वत लेते पकड़ा तो फिल्मी स्टाइल में चीखने लगा'... कर्नाटक के इस पुलिस इंस्पेक्टर का वीडियो सोशल मीडिया पर दौड़ रहा, देखिए हरियाणा में फर्जी CBI इंस्पेक्टर गिरफ्तार; सोनीपत में पुलिस ने दबोचा, लोगों के सामने रौब झाड़ता घूम रहा था, शक होने पर कार्रवाई जालंधर में स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी; ईमेल के जरिए भेजा गया मैसेज, पुलिस-बम स्क्वायड और फायर टीम मौके पर, जांच जारी 'मुसलमानों को गालियां देने से भारत हिंदू राष्ट्र नहीं बनेगा'; बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा बयान, कहा- हिंदु खुद अपनी कमियां सुधारें तिरुमाला लड्डू पर झूठ के लिए नायडू, पवन को भक्तों से माफी मांगनी चाहिए

अयोध्‍या में बड़ा हादसा, बस और ट्रक की जोरदार भिड़ंत में पांच की मौत व 40 घायल, CM योगी ने जताया दु:ख

Ayodhya Road Accident

Ayodhya Road Accident

अयोध्या : Ayodhya Road Accident: लखनऊ-गोरखपुर हाइवे पर शुक्रवार की रात एक बस की ट्रक से टक्‍कर हो गई। हादसे के बाद ट्रक असंतुलित(truck unbalanced) होकर बस पर पलट गई। हादसे में सात यात्रियों की मौत हो गई, जबक‍ि 40 से अधिक घायल हो गए। बस लखनऊ से गोरखपुर की ओर जा रही थी, जबकि ट्रक अंडरपास के निकट अम्बेडकर नगर की ओर मुड़ रही थी। हादसे के बाद रेस्क्यू क‍िया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे में लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया है। साथ ही, जिला प्रशासन को घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाने और उन्हें उचित इलाज मुहैया कराने का भी निर्देश दिया।

मेडिकल कालेज के मीडिया प्रभारी डा. आंनद शुक्ल ने बताया सड़क दुर्घटना में मेडिलक कालेज लाए गए मजवाघाट गोसाईगंज के अजय गौड़ और मुबारकपुर टांडा के तंजीव अख्तर तथा एक अज्ञात युवक की मौत हो गयी है, जबकि मयाबाजर निवासी जितेंद्र वर्मा, दिलासीगंज के मोहम्मद जैस, सरायरासी के संदीप सिंह, मुबारकपुर टांडा के अजय यादव, पूरा पिपरा गोसाईगंज के इंद्रसेन यादव, शिव हरैय्या के राहुल मिश्र सहित करीब 40 लोग घायल है, जिनका इलाज चल रहा है।

वहीं जिला अस्पताल इमरजेंसी डियूटी कर रहे डा. आशीष पाठक ने बताया कि दो लोगों को मृत अवस्था मे लाया गया है, जिनकी पहचान नहीं हो सकी है। दो अन्य गंभीर रूप से घायल है, जिनका इलाज चल रहा है।

मेडिकल कालेज के प्रचार्य डा. सत्यजीत वर्मा ने बताया की चिकित्सकों को इमरजेंसी ड्यूटी के लिए वापस बुला लिया गया है। डीआइजी मुनिराज जी ने बताया कि निजी बस लखनऊ से यात्रियों को लेकर अंबेडकरनगर की ओर जा रही थी। हाईवे पर कट के पास ट्रक और बस की टक्कर हुई जिसके बाद ट्रक बस के ऊपर पलट गई।

यह पढ़ें:

‘बदला लेकर रहेंगे’- अल कायदा ने अतीक-अशरफ अहमद की हत्या पर भारत को दी धमकी

पोर्न वीडियो देख चचेरे भाई ने दुधमुंही बहन से किया दुष्कर्म

वायु सेना स्टेशन परिसर में घुसने का प्रयास कर रहा था युवक, बोला- सीबीआई से हूं, ऐसे खुला राज