अमेठी में शोभा यात्रा के बाद बड़ा हादसा: डीजे में करंट उतरा, नौ लोग बुरी तरह झुलसे

अमेठी में शोभा यात्रा के बाद बड़ा हादसा: डीजे में करंट उतरा, नौ लोग बुरी तरह झुलसे

Big accident after Shobha Yatra

Big accident after Shobha Yatra

Big accident after Shobha Yatra: उत्तर प्रदेश के अमेठी में शोभायात्रा के दौरान बड़ा हादसा हो गया है. डीजे में करेंट उतरने के कारण यह हादसा हुआ जिसमें 9 बच्चे बुरी तरह से झुलस गए है. बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं, एक बच्चे की हालत बिगड़ते देख उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है और बाकी 8 बच्चों का इलाज अमेठी जिला अस्पताल में किया जा रहा है. घटना संग्रामपुर थाना क्षेत्र के दुराई के पुरवा का बताया जा रहा है. बच्चों की हालत देखकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.

जानकारी के अनुसार राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर अमेठी के पुरवा गांव में शोभा यात्रा निकल रही थी. इस यात्रा में गाड़ी पर डीजा लगा हुआ था जिस पर ये बच्चे सवार थे और रामलला के झंडे लहरा रहे थे. तभी एक झंडा 11 हजार वोल्टेज के हाई टेंशन वायर में लड़ गया जिससे करेंट उतर आया और सभी बच्चे झुलस गए.

निजी गाड़ी से अस्पताल लाया गया बच्चों को

इस घटना के बाद आस-पास के लोगों में भगदड़ मच गई. उसी गांव के आसपास के रहने वाले घनश्याम शर्मा ने बताया कि बच्चे डीजे पर सवार थे, ऊपर से हाई टेंशन लाइन गई थी जिसकी चपेट में आने से यह हादसा हुआ है. सभी बच्चो को जिला अस्पताल निजी वाहन से लाया गया है जहां उनका इलाज किया जा रहा है. इस दर्दनाक घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है. मां-बाप का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. सभी बच्चे नाबालिग बचाए जा रहे हैं.

मौके पर पहुंचा प्रशासन

जिला अस्पताल में जिला अधिकारी राकेश कुमार मिश्रा और पुलिस अधीक्षक इलामारन और सांसद प्रतिनिधि विजय गुप्ता ने जिला अस्पताल पहुंचकर बच्चों का हाल चाल जाना है साथ ही हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है. वही, लखनऊ में जिस बच्चे का इलाज किया जा रहा है उसकी हालत बेहद खराब बनी हुई है.

यह पढ़ें:

5 साल की बच्ची की Heart Attack से मौत, मां के साथ Mobile पर देख रही थी Cartoon

लालकृष्ण आडवाणी रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा में नहीं होंगे शामिल, खराब मौसम होने के कारण रद्द किया अयोध्या दौरा

500 साल का इंतजार खत्म... प्रभु आ रहे हैं, आज विराजेंगे श्रीराम, 10 लाख दीयों से होगा स्वागत