'बेशर्म रंग' पर बवाल के बाद इंटरनेट पर वायरल हुआ Baba Ramdev का कार्टून, केस दर्ज, पढ़ें क्‍या है पूरा मामला?

'बेशर्म रंग' पर बवाल के बाद इंटरनेट पर वायरल हुआ Baba Ramdev का कार्टून, केस दर्ज, पढ़ें क्‍या है पूरा मामला?

Baba Ramdev Cartoon

Baba Ramdev Cartoon

Baba Ramdev Cartoon: योग गुरु रामदेव का अश्लील कार्टून बनाना दो कार्टूनिस्ट को महंगा पड़ गया. जानकारी के अनुसार उत्तराखंड पुलिस ने मंगलवार को देहरादून के दो कार्टूनिस्ट के खिलाफ कथित तौर पर योग गुरु रामदेव के अश्लील पोस्टर बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने का मामला दर्ज किया है.

मामले को लेकर कनखल थाना प्रभारी मुकेश चौहान ने जो जानकारी दी है, उसके अनुसार पतंजलि योगपीठ के कानूनी प्रकोष्ठ द्वारा दर्ज करायी गयी शिकायत के आधार पर कार्टूनिस्ट गजेंद्र रावत और हेमंत मालवीय के खिलाफ कनखल थाने में मामला दर्ज किया गया है.

आरोपियों को पकड़ने के लिए तलाश शुरू

थाना प्रभारी मुकेश चौहान ने कहा कि दोनों पर अश्लील पोस्टर बनाकर और इन्हें सोशल मीडिया पर वायरल कर योग गुरु की छवि खराब करने का आरोप है. अधिकारी ने बताया कि इन लोगों के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को भड़काने के आरोप में भारतीय दंड संहिता की धारा 153ए के तहत मामला दर्ज किया गया है. आरोपियों को पकड़ने के लिए तलाश शुरू कर दी गयी है

यह पढ़ें: