Ayushman Bhava campaign will be run in the district from 17th September to 2nd October.

Himachal : जिला में 17 सितम्बर से 2 अक्तूबर तक चलाया जाएगा आयुष्मान भव अभियान 

DC-Radhaw-Sharma

Ayushman Bhava campaign will be run in the district from 17th September to 2nd October.

Ayushman Bhava campaign will be run in the district from 17th September to 2nd October: ऊना। आयुष्मान भव अभियान का शुभारंभ पूरे देश में 13 सितम्बर से हुआ। यह अभियान से 17 सितम्बर से 2 अक्तूबर तक चलाया जाएगा। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों के बारे में लोगों जागरूक करने तथा बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है। यह जानकारी उपायुक्त राघव शर्मा ने डीआरडीए हॉल में आयुष्मान भव के जिला स्तरीय अभियान के शुभारंभ पर आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान दी। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तीन मुख्य घटक होंगे जिसमें पहला घटक आयुष्मान आपके द्वार 3.0, दूसरा आयुष्मान स्वास्थ्य मेला तथा तीसरा आयुष्मान सभा प्रमुख भाग होंगे। उन्होंने बताया कि आयुष्मान आपके द्वार में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत पात्र लाभार्थी जिनके आयुष्मान कार्ड नहीं बने हैं उनके आयुष्मान कार्ड बनाना तथा ई-केवाईसी का कार्य किया जाएगा। उपायुक्त ने बताया कि जिला में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत प्रति परिवार को पांच लाख रूपये तक का अस्पताल में दाखिल होने पर नि:शुल्क ईलाज की सुविधा मिलती है। उन्होंने बताया कि योजना के तहत 25, 555 परिवारों को आयुष्मान कार्ड वितरित किए जा चुके है। उन्होंने बताया कि योजना के तहत 15.64 करोड़ रूपए की धनराशि खर्च करके 14,655 लोगों को लाभान्वित किया जा चुका है। 

उपायुक्त ने बताया कि जिला में 30 स्वास्थ्य संस्थानों को आयुष्मान योजना के तहत जोड़ा गया है जिसमें आरएच ऊना, सीएचसी गगरेट, दौलतपुर, हरोली, अंब, सीएच चिंतपूर्णी, पीएचसी थानाकलां, सीएचसी बंगाणा, जिला आयुर्वेदिक अस्पताल ऊना, आयुर्वेदिक अस्पताल ईसपुर, चौहान आईज़ अस्पताल, ईशान आईज़ अस्पताल, नंदा अस्पताल, आनंदराज मलिक अस्पताल, शिवम ऑर्थोकेयर, शेरगिल हेल्थकेयर सेंटर, स्वामी पिंडीदास अस्पताल, नवनीत यूरोलॉजी एंड सामान्य सर्जरी अस्पताल, बंसल ऑर्थोकेयर, भारद्वाज हैल्थकेयर, रोटरी आई अस्पताल धुसाड़ा, विशाल आईज़ अस्पताल, साहनी आईज़ अस्पताल, अग्निहोत्री लाईफलाईन अस्पताल, एसएस अस्पताल, आल्टिस अस्पताल, श्री कृष्ण शिशु अस्पताल, मातृ मैडिसीटी एंड ऑर्थोकेयर, ईलाइट सर्जिकल अस्पताल व सनराईज़ अस्पताल शामिल हैं।

आयुष्मान स्वास्थ्य मेला में सभी हैल्थ वैलनैंस सेंटर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, स्वास्थ्य उप केंद्रों में प्रत्येक शनिवार को सप्ताहिक मेले का आयोजन किया जाएगा जिसमें सीएचओ, मेडिकल अधिकारियों द्वारा लोगों के स्वास्थ्य की जांच की जाएगी। उन्होंने बताया कि 18 से 22 सितम्बर तक आशा, आंगनबाड़ी वर्करस, स्वास्थ्य वर्करस घर-घर जाकर जांच सूची द्वारा बीपी, शुगर, टीबी, कुष्ठ रोगो के बारे में जानकारी दी जाएगी। उसके उपरांत उन्हें स्वास्थ्य मेले में जांच के लिए भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि आदर्श स्वास्थ्य संस्थान सीएचसी एंड सीएच में लोगों के स्वास्थ्य जांच के लिए मेडिकल कॉलेज हमीरपुर से विशेषज्ञों की टीम आएंगी। उन्होंने बताया जिला में 37 उप स्वास्थ्य केंद्र और 23 सीएचसी हैं।

राघव शर्मा ने बताया कि 2 अक्तूबर को आयोजित होने वाली  ग्राम सभाओं में आयुष्मान सभा का आयोजन किया जाएगा जिसमें विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी जाएगी तथा जिला में आयुष्मान योजना के तहत पंजीकृत अस्पतालों की सूची भी लोगों के साथ साझा की जाएगी। इसके अतिरिक्त लोगों अंगदान करने के लिए भी प्रेरित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आधार कार्ड वाले प्रत्येक व्यक्ति का आभा(आयुष्मान हैल्थ अकाउंट) बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्ड में प्रत्येक स्वास्थ्य से संबंधित रिकॉड उपलब्ध होगा। जिला में अब तक 1 लाख 36 हज़ार लोगों के आयुष्मान भारत हैल्थ अकाउंट बनाए जा चुके हैं।

उन्होंने बताया कि इस दौरान एक दिन के लिए स्वच्छता अभियान भी संचालित किया जाएगा जिसमें पंचायत प्रतिनिधियों के सहयोग से लोगों को स्वच्छता के बारे में संदेश देकर जागरूक किया जाएगा। उन्होने बताया कि स्वयंसेवी संस्थाओं के सहायोग से रक्तदान शिविरों का भी आयोजन किया जाएगा जिसमें स्वैच्छिक रक्तदान करने के लिए लोगों को प्रेरित किया जाएगा।  इस अवसर पर सीएमओ डॉ संजीव वर्मा, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुखद्वीप सिंह सिधू सहित जिला के समस्त प्रिंट व इलैक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार उपस्थित रहे। 

 

ये भी पढ़ें...

Himachal : मुख्यमंत्री व प्रियंका गांधी ने कुल्लू के आपदाग्रस्त क्षेत्रों का दौरा कर जाना लोगों का हाल

 

ये भी पढ़ें...

Himachal : ग्राम पंचायत बासा उप प्रधान दीवान चंद की आत्महत्या में आया नया मोड़, सुसाइड नोट मिला पूरी पंचायत कार्यकारणी को ठहराया मौत का जिम्मेदार