चाची कलुआ संग कर रही थी गंदा काम: पति काम पर गया, पत्नी ने प्रेमी को बुला लिया घर; बच्ची ने देखा तो ले ली जान

चाची कलुआ संग कर रही थी गंदा काम: पति काम पर गया, पत्नी ने प्रेमी को बुला लिया घर; बच्ची ने देखा तो ले ली जान

Aunt killed a 5-year-old girl

Aunt killed a 5-year-old girl

अतरौली: Aunt killed a 5-year-old girl: गांव चैंडोला सुजानपुर में एक बच्ची की उसी की चाची ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या कर दी। शव को घर के बराबर घेर में भूसे में छिपा दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के अनुसार, बच्ची ने उन्हें संबंध बनाते हुए देख लिया था। अवैध संबंधों को छिपाने के लिए आरोपियों ने सिर पर ईंट मारने के गला दबाकर बच्ची की हत्या कर दी।

जानकारी के मुताबिक, गांव निवासी बंटी मजदूरी करते हैं। उनकी पांच वर्षीय बेटी कुमकुम शुक्रवार सुबह पौने 10 बजे घर के बाहर खेलते हुए लापता हो गई थी। परिजनों ने पूरे गांव में तलाश की। कोई पता न चलने पर रात में नरौना 12 नंबर चौकी पहुंचकर गुमशुदगी पंजीकृत कराई। 

एसपी देहात पलाश बंसल ने बताया कि सीओ अतरौली मोहसिन खान के नेतृत्व में पांच टीमें गठित की गईं। 100 से अधिक कैमरे खंगाले गए। गांव के केपी सिंह के घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में 09:47 बजे बच्ची अपनी चाची आरती पत्नी सोनू कुमार के साथ जाते हुए दिखी, लेकिन 10:20 बजे वापसी के दौरान आरती अकेली थी। 

मोबाइल मिलने पर गहराया शक (Suspicion deepened on getting mobile)

पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो बताया कि बच्ची खेलने के लिए उसके पास आई थी। इसके बाद कहां गई? जानकारी नहीं है। ये भी बताया कि उसके पास कोई मोबाइल फोन नहीं है। इसके बाद पुलिस ने उसके घर की तलाशी ली। इसमें एक मोबाइल फोन बरामद हुआ। यहां से पुलिस का शक गहरा गया।

बच्ची ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में देखा था (The girl had seen both of them in objectionable condition)

सख्ती से पूछताछ में महिला ने बताया कि गांव के भानु प्रकाश उर्फ कलुआ से उसके अवैध संबंध हैं, जिससे बात करने के लिए फोन रखा था। उसी ने फोन दिया था। पुलिस ने कलुआ को भी पकड़ लिया। सामने आने के बाद दोनों ने जुर्म कबूल लिया। 

आरती ने बताया कि शुक्रवार सुबह पति सोनू काम करने तालानगरी चला गया था, तभी उसने कलुआ को घर बुला लिया। कुमकुम खेलते हुए उसके घर पहुंच गई और उसने आपत्तिजनक हालत में दोनों को देख लिया था। 

बच्ची यह बात किसी को बता न दे, इसके चलते दोनों ने हत्या की योजना बनाई। आरती बच्ची को अपने साथ लेकर घर के पीछे के रास्ते से बराबर के घेर में पहुंची। कलुआ भी वहां आ गया। इसके बाद दोनों ने हत्या कर दी। आरोपियों की निशानदेही पर शव व खून से सनी ईंट बरामद की गई।

शव को नदी में फेंकने की थी योजना (There was a plan to throw the dead body in the river)

बच्ची दो भाई-बहनों में छोटी थी। अभी स्कूल नहीं जाती थी। उसके गायब होने के बाद आरती खुद उसकी तलाश में जुटी थी, ताकि किसी को शक न हो। योजना थी कि रात में ही बच्ची के शव को निकालकर किसी नदी में फेंक देंगे, लेकिन इससे पहले ही इनका भेद खुल गया।

छह माह से हैं महिला के अवैध संबंध (Woman has illegal relationship for six months)

करीब छह माह पहले ही आरती की शादी सोनू से हुई है। तभी से उसके संबंध कलुआ से थे। पति की गैरमौजूदगी में अक्सर दोनों मिलते थे। कलुआ भी शादीशुदा है। बच्ची सुबह से लापता थी। परिजनों ने रात में सूचना दी। तत्काल गुमशुदगी पंजीकृत कर टीमें लगाई गईं। कुछ घंटों में ही दोनों आरोपित गिरफ्तार कर लिए गए। मुकदमे को हत्या की धारा में तरमीम किया जाएगा।

-पलाश बंसल, एसपी देहात।

डाग स्क्वायड ने दिया था इशारा (Dog squad gave a signal)

घटना के पर्दाफाश के लिए डॉग स्क्वायड, फोरेंसिक टीम, क्राइम टीम व स्वाट-सर्विलांस लगाई गई थीं। इसमें डाग स्क्वायड भी आरती के घर में गया था। इससे भी पुलिस का शक आरती पर गहराया था। लेकिन, शुरुआत में उसने पुलिस को गुमराह किया।

यह पढ़ें:

रहस्यमय परिस्थितियों में WHO की अकाउंट ऑफिसर की मौत, परिजनों ने लगाए हत्या के आरोप

महिला टीचर ने मुस्लिम छात्र को खड़ा करके पिटवाया, स्कूल में बच्चों से लगवाए थप्पड़

ग्रेटर नोएडा में पुलिस मुठभेड़ में घायल जिला बदर बदमाश, हत्या समेत कई धाराओं में दर्ज हैं केस