महिला से स्नैचिंग की कोशिश, लेकिन नहीं हो पाए कामयाब
BREAKING
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के अवसर पर अहमदाबाद में गुजरात, मध्य प्रदेश और राजस्थान की सहकारिता क्षेत्र से जुड़ी माताओं-बहनों व अन्य कार्यकर्ताओं के साथ ‘सहकार संवाद’ किया जिला उपाध्यक्ष बनाए जाने के बाद धर्मवीर भड़ाना ने जताया सीएम, प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर का आभार नाले में डूबने से एक ही परिवार के 3 बच्चों की मौत, पूरे गांव में मातम राष्ट्रीय सम्मेलन से बना सार्थक चर्चा और परस्पर संवाद का वातावरण : हरविन्द्र कल्याण पुलिस ने रंजिश के चलते नाबालिग की हत्या के मामले में आरोपी महिला और तीन नाबालिग आरोपियों को हिरासत में लिया

महिला से स्नैचिंग की कोशिश, लेकिन नहीं हो पाए कामयाब

महिला से स्नैचिंग की कोशिश

महिला से स्नैचिंग की कोशिश, लेकिन नहीं हो पाए कामयाब

मोहाली। सिंघपुरा रोड पर झपटमारों ने एक महिला के कानों से सोने की बाली झपटते समय उसको घायल कर दिया। घायल महिला को सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वार्ड नंबर १३ की परमजीत कौर ने बताया कि वह रात समय अपने पति और पौत्रे के साथ सिंघपुरा रोड पर जा रही थी। इसी दौरान जब उसका पति और पौत्रा आगे जा रहा था और वह पीछे चल रही थी तो मोटर साइकिल पर सवार नौजवानों में से एक उसके पास आकर उसके कानों में डाली हुई सोने की बालियों को झपटने लग गया और उसने बाली को बचाने की कोशिश की तो झपटमारों ने तेजधार हथियार के साथ वार किया। जिस कारण उसके कान और बाजू पर कट लग गए। उसने बताया कि इसी दौरान उसने शोर मचा दिया। शोर डालने कारण उसकी बालियां बच गई और मोटर साइकिल पर भाग निकले। मौके पर ही पुलिस को सूचित कर दिया गया लेकिन अभी तक पुलिस पीडित महिला के ब्यान भी दर्ज करने के लिए नही पहुंची।