पाकिस्तान में नहीं होगा एशिया कप, दुनिया के सामने बेइज्जती, अब क्या करेगा हमारा कंगाल पड़ोसी?

पाकिस्तान में नहीं होगा एशिया कप, दुनिया के सामने बेइज्जती, अब क्या करेगा हमारा कंगाल पड़ोसी?

Asia cup 2023

Asia cup 2023

नई दिल्ली। एशिया कप 2023 (Asia cup 2023) की मेजबानी पाकिस्तान से छिन सकती है। एशियन क्रिकेट काउंसिल (Asian Cricket Council) के सदस्यों ने पड़ोसी मुल्क के उस प्रस्ताव को ठुकरा दिया है, जिसमें पाकिस्तान ने भारत के मैच यूएई और बाकी मुकाबलों को अपने देश में करवाने की बात रखी थी। रिपोर्ट्स के अनुसार, एशिया कप की मेजबानी के लिए श्रीलंका का नाम अब रेस में सबसे आगे चल रहा है।

पाकिस्तान का प्रस्ताव हुआ खारिज (Pakistan's proposal rejected)

पाकिस्तान ने एशियन क्रिकेट काउंसिल के सदस्यों के सामने भारत के मैच यूएई और बाकी मुकाबले अपने देश में करवाने का प्रस्ताव रखा था और सभी मेंबर्स से इस पर सहमति जताने की अपील की थी। हालांकि, पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, पड़ोसी मुल्क को बड़ा झटका लगा और सभी सदस्यों ने एकसाथ इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया।

बता दें कि बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने साफ किया था कि भारतीय टीम एशिया कप में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी। इसके बाद पाकिस्तान को मजबूरी में यह प्रस्ताव रखना पड़ा था।

श्रीलंका कर सकता है मेजबानी (Sri Lanka can host)

खबरों के अनुसार श्रीलंका का नाम एशिया कप की मेजबानी करने में अब सबसे आगे चल रहा है। सितंबर में होने वाली भीषण गर्मी को देखते हुए सभी सदस्य टूर्नामेंट को यूएई में करवाने के पक्ष में बिल्कुल भी नहीं हैं। सूत्र ने पीटीआई के साथ बातचीत करते हुए कहा, "यह सिर्फ पाकिस्तान के अपने मैच होस्ट करने की बात नहीं है। इसका मतलब यह भी है कि अगर भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में हुए, तो तीसरी टीम को पाकिस्तान से दुबई और दुबई से पाकिस्तान ट्रैवल करना पड़ेगा।" सूत्र ने बताया कि ब्रॉडकास्टर भी दो देशों में अपनी अलग-अलग यूनिट भेजने के पक्ष में नहीं हैं।

यह पढ़ें:

एक नो-बॉल पड़ी राजस्थान को भारी, आखिरी गेंद पर उमरान के साथी ने छक्का मार हैदराबाद को जिताया

IPL 2023: रोहित शर्मा का फ्लॉप शो जारी, श्रीकांत ने बदला मुंबई के कप्तान का नाम

Neeraj Chopra Wins Doha Diamond League: ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड चैंपियन को हराकर जीती दोहा डायमंड लीग, देखें शानदार प्रदर्शन