ASI taking bribe of Rs 4000 arrested by vigilance
BREAKING
दिल्ली ब्लास्ट- अब लाल रंग की इस कार को लेकर अलर्ट; यह है गाड़ी का नंबर, साजिशकर्ताओं के पास 1 नहीं बल्कि 2 कारें थीं, तलाश तेज भूटान से लौटते ही एक्शन में PM मोदी; LNJP अस्पताल पहुंच दिल्ली Blast के पीड़ितों से मिले, डॉक्टरों से कहा- अच्छा इलाज करना मोहाली के डेराबस्सी में बड़ा एनकाउंटर; लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बदमाशों से पुलिस की भीषण मुठभेड़, दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग बॉलीवुड स्टार धर्मेंद्र को अस्पताल से मिली छुट्टी; मुंबई स्थित आवास लाया गया, मौत होने की गलत खबरों से परिवार दुखी, इलाज अभी चलेगा कांग्रेस ने पंजाब में जिला प्रधान नियुक्त किए; देखिए किन चेहरों को डिस्ट्रिक्ट लीडरशिप, राहुल गांधी ने कहा था- डिस्ट्रिक्ट लेवल पर पावर देंगे

Punjab: विवाह के झगड़े सम्बन्धी शिकायत के मामले में 4000 रुपए की रिश्वत लेता ए.एस.आई. विजीलैंस द्वारा गिरफ़्तार  

ASI taking bribe of Rs 4000 arrested by vigilance

ASI taking bribe of Rs 4000 arrested by vigilance

ASI taking bribe of Rs 4000 arrested by vigilance-चंडीगढ़I  पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने राज्य में भ्रष्टाचार के विरुद्ध जारी मुहिम के दौरान आज वुमन सैल लुधियाना में तैनात सहायक सब इंस्पेक्टर (ए.एस.आई.) सुखदेव सिंह को 4000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू किया है।  

इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उपरोक्त दोषी पुलिस कर्मचारी को अभिषेख शर्मा निवासी न्यू शिमलापुरी, लुधियाना की शिकायत पर गिरफ़्तार किया गया है।  

उन्होंने आगे बताया कि शिकायतकर्ता ने विजीलैंस ब्यूरो रेंज लुधियाना से सम्पर्क कर बताया कि वह प्राईवेट नौकरी करता है और उसका अपनी पत्नी से विवाह सम्बन्धी झगड़ा चल रहा है और इसकी शिकायत ए.एस.आई सुखदेव सिंह के पास विचाराधीन है।  

शिकायतकर्ता ने आगे दोष लगाया कि उक्त ए.एस.आई उससे पहले भी 7000 रुपए किश्तों में ले चुका है और उसके पारिवारिक सदस्यों के खि़लाफ़ मामला दर्ज करने की धमकी देकर उससे 50,000 रुपए और माँग रहा है। उसने आगे बताया कि उसके और उक्त ए.एस.आई. के बीच सौदा तय हुआ है, जिसके अनुसार उक्त ए.एस.आई. 14,000 रुपए रिश्वत के लिए राज़ी हो गया है, जिसमें से वह 4000 रुपए ख़ुद रखेगा और 10,000 रुपए महिला सैल लुधियाना के इंचार्ज को देगा।  

प्रवक्ता ने बताया कि इस शिकायत की प्राथमिक जाँच के बाद विजीलैंस ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाया और दोषी पुलिस कर्मचारी को दो सरकारी गवाहों की हाजिऱी में शिकायतकर्ता से 4000 रुपए की रिश्वत लेते हुए मौके पर काबू कर लिया गया।

इस सम्बन्धी भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 के अधीन विजीलैंस ब्यूरो के थाना लुधियाना रेंज में एफ.आई.आर. नं 24 तारीख़ 25.9.23 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है।  

उन्होंने आगे बताया कि मुलजिम को कल माननीय अदालत में पेश किया जाएगा। उन्होंने साथ ही बताया कि मामले की आगे की जाँच जारी है और पड़ताल के दौरान महिला सैल के इंचार्ज की भूमिका की भी जाँच की जाएगी।