विजीलैंस द्वारा रिश्वतखोरी के मामले में एएसआई गिरफ़्तार
BREAKING
चंडीगढ़ में भीषण सड़क हादसा; 2 दोस्तों की बाइक रोड पर खड़ी गाड़ी से टकराई, 1 की दर्दनाक मौत, दूसरा गंभीर, घर जा रहे थे दोनों ठंड की ठिठुरन में ज़रूरतमंदों को राहत; निधि स्ट्रेंथ हेल्थ एंड एजुकेशन फ़ाउंडेशन ने विंटर किट बांटे, हज़ार से अधिक लोगों तक पहुंचाई मदद 16 साल से कम उम्र वालों के लिए सोशल मीडिया बैन; इस देश ने पूरी तरह प्रतिबंध लागू किया, अनियंत्रित कंटेंट से बचाने के लिए बड़ा कदम पंजाब में अचानक SSP पटियाला को लंबी 'छुट्टी'; वायरल ऑडियो क्लिप को लेकर मचा राजनीतिक बवाल, मामला हाईकोर्ट तक पहुंचा यूपी में भक्ति की अद्भुत तस्वीर, वृंदावन से लौटी लड़की बन गई 'मीरा', भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति से कर ली शादी

विजीलैंस द्वारा रिश्वतखोरी के मामले में एएसआई गिरफ़्तार

ASI Arrested for Bribery

ASI Arrested for Bribery

चंडीगढ़, 28 अक्तूबर: पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने राज्य में भ्रष्टाचार के विरुद्ध चलाई गई मुहिम के दौरान वेरका में पी.एस.पी.सी.एल. के बिजली चोरी विरोधी (एंटी पावर थैफ्ट) थाने में तैनात सहायक सब इंस्पेक्टर (ए.एस.आई.) नरिन्दर सिंह (831/ अंमृतसर ग्रामीण) को 4 000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू किया है।  

यह पढ़ें: एक लाख रुपए की रिश्वत माँगने वाले सेवादार के विरुद्ध विजीलैंस द्वारा रिश्वतख़ोरी का पर्चा दर्ज

इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त मुलजिम एएसआई को तरलोचन सिंह निवासी नयी आबादी, वेरका की शिकायत पर गिरफ़्तार किया गया है।  
अधिक जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने विजीलैंस ब्यूरो से संपर्क कर दोष लगाया कि उपरोक्त पुलिस कर्मचारी उसके खि़लाफ़ दर्ज हुए बिजली चोरी केस में जांच अधिकारी है और इस मामले सम्बन्धी अदालत में जांच रिपोर्ट पेश करने के बदले उससे 4,000 रुपए की रिश्वत की माँग कर रहा है।  

यह पढ़ें: Corruption Case Registered: विजीलैंस ब्यूरो द्वारा रिश्वत मांगने के दोष अधीन राजस्व पटवारी के खि़लाफ़ भ्रष्टाचार का केस दर्ज

प्रवक्ता ने आगे बताया कि इस शिकायत के तथ्यों की पुष्टि करने के बाद विजीलैंस ब्यूरो के अमृतसर यूनिट की एक टीम ने जाल बिछाया और उक्त पुलिस कर्मचारी को दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में 4,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू कर लिया।  
उन्होंने बताया कि उक्त ए.एस.आई के खि़लाफ़ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत विजीलैंस ब्यूरो के थाना अमृतसर में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और अगली कार्यवाही जारी है।