अरविंद केजरीवाल ने लगाएं बीजेपी पर गंभीर आरोप, ACB की टीम को मिले जांच के निर्देश
BREAKING
चंडीगढ़ पुलिस के ऑपरेशन सेल ने कुख्यात ड्रग तस्कर को 398 ग्राम चरस के साथ किया गिरफ्तार हरियाणा में प्रशासनिक फेरबदल; इन IAS अधिकारियों की जिम्मेदारी बढ़ी, सरकार ने अतिरिक्त कार्यभार दिया, यहां देखिए पूरी लिस्ट पत्नी ने शराब पिलाकर पति की हत्या की; नशे में होने के बाद प्रेमी संग मिल हाथ-पैर बांधे, फिर सीने पर चढ़ बेरहमी से घोंट दिया गला IAS चंद्रशेखर को उपराष्ट्रपति का प्राइवेट सेक्रेटरी बनाया; रिटायर्ड IAS अमित खरे को सचिव का कार्यभार, अधिसूचना की गई जारी विदेशी टीवी शोज देखने पर मौत की सजा; फांसी पर लटकाया जा रहा, उत्तर कोरिया से हैरान करने वाली खबर, सनक गया तानाशाह किम जोंग

अरविंद केजरीवाल ने लगाएं बीजेपी पर गंभीर आरोप, ACB की टीम को मिले जांच के निर्देश

आम आदमी पार्टी का आरोप है कि भाजपा उनके विधायकों को खरीदने की कोशिश कर रहे हैं।

Delhi election: दिल्ली विधानसभा का चुनाव 5 फरवरी को समाप्त हो गया है और अब 8 फरवरी को इसके नतीजे आने वाले हैं। इन नतीजों के पहले ही आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच घमासान देखने को मिल रहा है। आम आदमी पार्टी का आरोप है कि भाजपा उनके विधायकों को खरीदने की कोशिश कर रहे हैं। तो वहीं दूसरी तरफ दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने आम आदमी पार्टी के आरोप के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो यानी ACB से जांच करवाने का निर्देश दिया है। एसीबी भी तुरंत हरकत में आ चुकी है और आप मुखिया अरविंद केजरीवाल के घर अपनी टीम भेज दी गई है।

 

आम आदमी पार्टी ने लगाए बीजेपी पर आरोप

 

आम आदमी पार्टी ने लगाए बीजेपी पर आरोप आम आदमी पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाया है, कि उन्होंने आम आदमी पार्टी के विधायकों को खरीदने की कोशिश की है। आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल और अन्य सीनियर नेताओं ने बीजेपी पर 16 आम आदमी पार्टी विधायकों को 15 15 करोड रुपए प्रति विधायक देने का आरोप लगाया है। वहीं दिल्ली बीजेपी ने इस आरोप को झूठ और निराधार बताया उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी सिर्फ बीजेपी की छवि को खराब करना चाहती है वहीं भाजपा ने ही केजरीवाल के आरोप को लेकर उपराज्यपाल से जांच करने की अपील की थी। भाजपा नेता विष्णु मित्तल ने आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल और संजय सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

 

चुनाव के नतीजों के पहले बिगड़ा राजनीतिक माहौल

अरविंद केजरीवाल ने 6 फरवरी 2025 को सोशल मीडिया एक्स पर बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि गाली गलौज करने वाली पार्टी ने 16 आम आदमी पार्टी विधायकों को पार्टी बदलने के लिए 15 15 करोड रुपए प्रति विधायक की पेशकश की है। केजरीवाल ने सीधे तौर पर बीजेपी का नाम नहीं लिया लेकिन उनका इशारा साफ था, मुख्यमंत्री समेत आम आदमी पार्टी के दूसरे बड़े नेताओं ने भी यही आरोप लगाए हैं। इस से राजनीतिक माहौल काफी बिगड़ा हुआ नजर आ रहा है। वहीं भाजपा ने एक पत्र के जरिए इस आरोपी का खंडन किया बीजेपी ने कहा कि यह आरोप पूरी तरह से झूठ और बेबुनियादी हैं।