आरेडिका महाप्रबंधक ने कुल्लु-मनाली एवं मणिकरण भ्रमण दल को हरी झण्ड़ी दिखाकर का किया रवाना
BREAKING
78वां निरंकारी संत समागम - सत्य का संदेश देने का एक भव्य उत्सव, 31 अक्टूबर से 3 नवंबर, 2025 तक आयोजित होगा निरंकारी संत समागम लोगों की इस परेशानी को देखते हुए गांव के सरपंच मास्टर तुलाराम ने बस न रुकने की शिकायत की मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और अरविंद केजरीवाल ने नौवें सिख गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित ‘मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना’ का शुभारंभ किया अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में सी एम मान ने आर.टी.ओ. कार्यालय लगाया ताला अब 1076 डायल करने पर घर आ कर कार्य करेंगे आर टी ओ कर्मचारी मान सरकार के वादे की रफ्तार तेज़: 6 मेगा-प्रोजेक्ट्स से पंजाब बन रहा उत्तर भारत का टूरिज्म हब, PPP रोडमैप तैयार

आरेडिका महाप्रबंधक ने कुल्लु-मनाली एवं मणिकरण भ्रमण दल को हरी झण्ड़ी दिखाकर का किया रवाना

Kullu-Manali and Manikaran Tour Group

Kullu-Manali and Manikaran Tour Group

Kullu-Manali and Manikaran Tour Group: आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना रायबरेली से कर्मचारी हित निधि के माध्यम से रमणीय स्थल कुल्लु-मनाली एवं मणिकरण भ्रमण हेतु दिनांक- 21.04.2025 से 27.04.2025 तक 7 दिवसीय कर्मचारी भ्रमण शिविर का आयोजन कार्मिक विभाग के नेतृत्व में किया जा रहा है। जिसमें आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना के 70 कर्मचारियों का दल भ्रमण हेतु जा रहा है। आरेडिका के महाप्रबंधक प्रशांत कुमार मिश्रा ने कर्मचारी शिविर दल को शुभकामनाएं देते हुए हरी झण्ड़ी दिखा कर रवाना किया।

 महाप्रबंधक महोदय ने कहा कि ऐसे कर्मचारी भ्रमण शिविर रेल कर्मचारियों के शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य में सुधार करते हैं।  आपसी सामंजस्य की भावना एवं मिलजुल कर कार्य करने की शैली विकसित करते हैं। सामाजिक तथा सांस्कृतिक  सदभाव को बढावा देने वाले होते हैं, क्योंकि लोगों को विभिन्न संस्कृति एवं सामाजिक रीति रिवाजों से परिचित होने का अवसर मिलता है।

आरेडिका प्रशासन द्वारा कर्मचारियों को आरेडिका से लखनऊ तक आवागमन के लिए बसों की व्यवस्था की गयी है, आगे लखनऊ से चण्ढीगढ़ तक का सफर रेलगाड़ी द्वारा तय किया जाएगा, तथा चण्ढीगढ़ से मनाली एवं अन्य गंतव्य स्थानों का सफर सड़क मार्ग के माध्यम से पूरा किया जाएगा। यात्रा के दौरान सभी लोगों के रहने एवं खान पान की समुचित व्यवस्था की गयी।

आरेडिका के सभी कर्मचारी प्रतिनिधि यूनियानों ने प्रशासन की इस पहल का स्वागत किया है। आरेडिका प्रशासन ने कहा कि ऐसे कर्मचारी भ्रमण शिविर रेल कर्मचारियों के लिए आगे भी भविष्य में आयोजित किए जाते रहेंगे।

इस अवसर पर आरेडिका के उच्च अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।