Another victory of India's Sindoor over Pakistan

पाक पर भारत के सिंदूर की एक और जीत: क्रिकेट मैदान की जंग भी जीता भारत

Another victory of India's Sindoor over Pakistan

Another victory of India's Sindoor over Pakistan

Another victory of India's Sindoor over Pakistan- दुबई। भारत ने पाकिस्तान के साथ युद्ध के तीन महीने बाद आज क्रिकेट के मैदान पर जंग जीत ली। एशिया कप में भारत ने पाक को धूल चटाई। युद्ध की मन में टीस लिए हर भारतीय रात तक अपनी टीम की जीत का बेसब्री से इंतजार करता रहा। जैसे ही खिलाड़ी ने विजयश्री शॉट लगाया, मानों इस अधूरी जंग का बदला भी पूरा हो गया। भारत ने कप की जीत की तरफ कदम बढ़ाते हुए शानदार जीत हासिल की।

गुस्से के बाद जश्न में झूमे लोग

मैच को लेकर जहां पहले देश के लोगों में गुस्से का माहौल देखा जा रहा था तो वहीं पाकिस्तान पर भारत की फतेह के बाद वही लोग खुशी से झूम भी उठे। ढोल-नगाड़े बजते देखे गए। ऐसा लग रहा था जैसे पाक पर भारत की जीत ने कहीं न कहीं लोगों के दर्द पर मरहम का काम किया। ऑपरेशन सिंदूर में जिस तरह भारतीय सेना ने पाकिस्तान को जंग के मैदान में रगड़ा था उसी तरह आज हमारी भारतीय क्रिकेट टीम ने क्रिकेट के मैदान पर पाकिस्तान को एक और बार धूल चटा दी। आज की इस जीत से यह सिद्ध हो गया कि पाकिस्तान को जवाब देने में भारत न तो जंग के मैदान में पीछे है और न तो खेल के मैदान में। भारत की यह जीत पहलगाम हमले में मारे गए निर्दोष लोगों के लिए उनके पीड़ित परिवारों के प्रति भारतीय क्रिकेटरो की तरफ से एक सच्ची श्रंद्धाजलि भी है।

 

एशिया कप : भारत का ऑपरेशन 'व्हाइट बॉल', ताश के पत्तों की तरह बिखरी पाकिस्तानी टीम 

पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने टॉस के समय कहा था कि वे रन बनाना चाहते हैं, लेकिन जब उनकी टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो पहली गेंद से ही बैकफुट पर दिखी। गेंदबाजी की शुरुआत करने आए हार्दिक पांड्या ने पहली गेंद वाइड फेंकी थी। लेकिन, पहली वैध गेंद पर सईम अयूब जसप्रीत बुमराह को कैच दे बैठे। इसके बाद भारतीय गेंदबाज पाकिस्तानी बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे। दूसरा विकेट जसप्रीत बुमराह ने लिया। इसके बाद पाकिस्तानी बल्लेबाजों पर भारतीय स्पिनर्स का खौफ दिखा। पाकिस्तानी बल्लेबाज भारतीय स्पिनर्स की गेंद को समझ नहीं पा रहे थे।

कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल की तिकड़ी के सामने पाकिस्तान 20 ओवर में 9 विकेट पर 127 रन बना सकी। पाकिस्तान 100 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाती अगर नौंवे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए शाहीन अफरीदी ने 16 गेंद पर 4 छक्के लगाते हुए नाबाद 33 रनों की पारी खेली होती। इसके अलावा साहिबजादा फरहान ने 44 गेंद पर 40 रन बनाए।

भारत की तरफ से कुलदीप यादव श्रेष्ठ गेंदबाज रहे। 4 ओवर में मात्र 18 रन देकर उन्होंने 3 विकेट लिए। अक्षर पटेल ने 4 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवर में 28 रन देकर 2 और वरुण चक्रवर्ती ने 4 ओवर में 24 रन देकर 1 विकेट लिए। हार्दिक पांड्या सर्वाधिक महंगे रहे और उन्हें 4 ओवर में 34 रन लुटाकर 1 विकेट मिला।