पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव को भारत रत्न दिए जाने की घोषणा से हर्षित तेलुगु समाज ने किरण देव को सौंपा आभार पत्र

पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव को भारत रत्न दिए जाने की घोषणा से हर्षित तेलुगु समाज ने किरण देव को सौंपा आभार पत्र

Bharat Ratna To former Prime Minister Narasimha Rao

Bharat Ratna To former Prime Minister Narasimha Rao

आंध्र समाज ने माना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार 

जगदलपुर। Bharat Ratna To former Prime Minister Narasimha Rao: केंद्र सरकार द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय पीव्ही नरसिम्हा राव जी को “भारत रत्न” सम्मान देने की घोषणा किए जाने से हर्षित बस्तर ज़िला आंध्र समाज ने प्रदेश भाजपाध्यक्ष किरण देव के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते आभार प्रेषित किया है। केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में पीव्ही नरसिम्हा राव को भारत रत्न से सम्मानित करने की घोषणा की गई है। उनके अलावा कर्पूरी ठाकुर, लालकृष्ण आडवाणी, चौधरी चरण सिंह और वैज्ञानिक एमएस स्वामीनाथन को भारत रत्न देने का ऐलान सरकार ने किया है। आंध्र समाज के अध्यक्ष जयंत नायडू ने इस निर्णय के लिए प्रधानमंत्री मोदी के प्रति समाज की ओर से कृतज्ञता व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि केंद्र के इस फ़ैसले से समूचे तेलुगु जगत को गौरवान्वित होने का अवसर प्राप्त हुआ है।आंध्र समाज के सचिव सुब्बाराव ने नरसिम्हा राव को विख्यात लेखक, विचारक, 17 से अधिक भाषाओं के ज्ञाता एवं आर्थिक उदारीकरण के प्रणेता की संज्ञा देते उनको दिये जाने वाले भारत रत्न सम्मान को एक जन सेवक को दी जाने वाली सच्ची श्रद्धांजलि बताया। इस अवसर पर विधायक, जगदलपुर किरण देव ने आंध्र समाज की भावनाओं को प्रधानमंत्री तक व्यक्तिगत तौर पर पहुँचाने का आश्वासन दिया। 

Bharat Ratna To former Prime Minister Narasimha Rao

इस दौरान आंध्र समाज के प्रमुख सलाहकार के.यशवर्धन राव, चप्पा श्रीनिवास राव, श्री बालाजी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष ए.वीरराजु, उपाध्यक्ष एमवीएस रविभूषण राव, इंटी श्रीनिवास राव, सेनापति राजु, के कामेश राव, बी.भास्कर राव, बी. जयराम, बी उमाशंकर राव, एल श्रीनिवास राव, कोंडावीटी संतोष राव, आर.वसन्त राव, एस. राजेश राव, एल. शिवाप्रसाद, राजेश जंगम, डी.कोटेश्वर राव, इन्टी अर्जुन राव, बीडीवी जगदीश राव, के. रवि राव, ईश्वर राव आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।