लड़कों के बाल घर के निर्माण के लिए 55.65 लाख रुपए की राशि जारी : डॉ. बलजीत कौर

लड़कों के बाल घर के निर्माण के लिए 55.65 लाख रुपए की राशि जारी : डॉ. बलजीत कौर

17644774-df49-4187-a00b-6d1190c49362

Construction of a Children's Home

मान सरकार बच्चों की भलाई के लिए लगातार यत्नशील

चंडीगढ़, 21 फरवरी: Construction of a Children's Home: मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार राज्य के बच्चों की भलाई(well being of children) के लिए लगातार यत्नशील है। इसी के अंतर्गत ज़िला तरन तारन के गाँव उसमां में लड़कों के बाल घर के निर्माण के लिए पहली किश्त के तौर पर 55.65 लाख रुपए की राशि जारी की गई है। 

सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री(Women and Child Development Minister) डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि जरूरतमंद बच्चों के लिए बाल घर के निर्माण से ज़िले और आसपास के जिलों के जरूरतमंद बच्चों को सहारा मिलेगा। तरन तारन ज़िले में बाल घर न होने के कारण जरूरतमंद बच्चों की देख-रेख में कठिनाईयाँ आ रही थीं। 

कैबिनेट मंत्री ने गाँव उसमां में लड़कों के बाल घर के निर्माण में तेज़ी लाने के लिए विभाग के अधिकारियों को हिदायत की कि सरकारी कामों में पारदर्शिता और गुणवत्ता को यकीनी बनाएं और वित्तीय नियमों की सख़्ती से पालना की जाये।

यह पढ़ें:

पंजाब में CBI के छापे; 30 से ज्यादा ठिकानों पर पहुंची हैं टीमें, इस मामले में अफसरों और कारोबारियों पर गिर रही गाज

अफगानी नागरिक को लूटने वाले गिरोह का तीसरा आरोपी भी गिरफतार

1016 आंगणवाड़ी वर्करों (मेन), 129 मिनी आंगणवाड़ी वर्करों और 4569 आंगणवाड़ी हैल्परों के पद भरने की प्रक्रिया आरंभ : डॉ. बलजीत कौर