अफगानी नागरिक को लूटने वाले गिरोह का तीसरा आरोपी भी गिरफतार

अफगानी नागरिक को लूटने वाले गिरोह का तीसरा आरोपी भी गिरफतार

Robbed the Afghan citizen

Robbed the Afghan citizen

मोहाली। Robbed the Afghan citizen: अफगानी नागरिक को लूटने का मामला पुलिस ने हल कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने आटो चालक व उसका साथी तथा छीने गये मोबाइलों को खरीदने वाला  इनका तीसरा साथी पुलिस ने गिरफतार कर लिये हैं। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले  अफगानी युवक कैस अहमद पुत्र अब्दुल खालिक निवासी अफगानिस्तान(Qais Ahmad S/o Abdul Khaliq Resident of Afghanistan) हाल निवासी स्वराज नगर खरड़ दिल्ली जाने के लिये सुबह चार बजे खरड़ बस स्टैंड पर चण्डीगढ़ तक बस लेने के लिये आया। सुबह बस न मिलने के कारण वह एक बिना नंबर के आटो में बैठ गया। इस आटो में चालक के अलावा एक युवक पहले ही बैठा हुआ था। अफगानी युवक को चण्डीगढ़ ले जाते समय आरोपी मोहाली के सुनसान इलाके में ले गये जहां चाकू की नोक पर आरोपियों ने उसे डरा धमका कर उसका मोबाइल, 16 हजार रूपये तथा उसका यूएनओ कार्ड छीन लिया और फरार हो गये। एसएसपी के निर्देश पर डीएसपी खरड़ रूपिंदरदीप कौर सोही(DSP Kharar Rupinderdeep Kaur Sohi) ने सिटी पुलिस खरड़ के साथ मिल कर आरोपियों की खोजबीन शुरू कर दी और जल्दी ही आटो चालक संजीव कुमार पुत्र विश्वनाथ निवासी मकान नंबर 35 गोल्डन सिटी खरड़ तथा इसके दूसरे साथी सुरिंदर सिंह पुत्र भूपिंदर सिंह निवासी मकान नंबर 309 ग्रीन वैली मुंडी खरड़ को गिरफतार कर लिया। पुलिस ने इनके पास से अफगानी युवक का यूएनओ कार्ड, 16 हजार रूपये नगद बरामद कर लिये । पुलिस ने घटना को अंजाम देने में इस्तेमाल किये गये आटो और चाकू को भी बरामद कर लिया है। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ के बाद पुलिस ने अमर मेहतव निवासी मकान नंबर 71 सैक्टर 56 चण्डीगढ़ को भी गिरफतार कर लिया। पुलिस ने इसके पास से अफगानी युवक के मोबाइल के अलावा छीने गये और पांच मोबाइल भी बरामद किये हैं। जांच अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने अफगानी युवक को लूटने से पहले इसी तरह की पांच घटनाओं को भी अंजाम दिया है। सभी आरोपियों को पुलिस ने खरड़ अदालत में पेश किया जहां मान्नीय जज ने सभी आरोपियों को 22 फरवरी तक पुलिस रिमांड में भेजने के आदेश दिये।

यह पढ़ें:

Punjab: मीत हेयर ने जल संसाधन प्रबंधन एवं विकास निगम के 15 जे.ई. और 14 क्लर्कों को नियुक्ति पत्र सौंपे  

हिमाचल स्ट्राइकर्स और पंजाब फाइटर के बीच हुआ जबरदस्त मुकाबला:मात्र 1 रन से जीता मैच !

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा पाँचवीं, आठवीं, दसवीं और बारहवीं श्रेणी की परीक्षाओं के प्रबंध मुकम्मल : हरजोत सिंह बैंस