पंजाब में आग का बड़ा अटैक: अमृतसर में गुरु नानक देव हॉस्पिटल में मचाया तांडव, अफरा-तफरी से मरीजों की जान आफत में पड़ी
BREAKING
चंडीगढ़ में शाम 7 बजे तक सभी दुकानें बंद करने का आदेश; बार-क्लब, रेस्टोरेंट और मॉल भी बंद होंगे, DC ने लोगों को अलर्ट रहने को कहा चंडीगढ़ DC का आदेश- शहर में नहीं फोड़े जाएंगे पटाखे; शादी या किसी भी सेलिब्रेशन में आतिशबाज़ी नहीं, कहा- लोग पैनिक हो सकते हैं IPL 2025 के अभी और मैच नहीं होंगे; भारत-पाकिस्तान टकराव को देख BCCI का बड़ा फैसला, IPL अनिश्चितकाल के लिए सस्पेंड भीख मांगने पर आ गया पाकिस्तान; दुनिया से गिड़गिड़ाकर और कर्ज मांग रहा, बोला- भारत ने बहुत नुकसान पहुंचाया, अर्जेंट लोन की जरूरत सावधान! चंडीगढ़ में ड्रोन हमले का अलर्ट; एयरफोर्स की वार्निंग के बाद शहर में फिर बजे सायरन, DC की हिदायत- घरों के अंदर रहें लोग

पंजाब में आग का बड़ा अटैक: अमृतसर में गुरु नानक देव हॉस्पिटल में मचाया तांडव, अफरा-तफरी से मरीजों की जान आफत में पड़ी

Amritsar Guru Nanak Dev Hospital Fire

Amritsar Guru Nanak Dev Hospital Fire

Amritsar Guru Nanak Dev Hospital Fire : गर्मी के इस मौसम में आग की घटनाओं में बेहद ज्यादा इजाफा हुआ है| वजह है कि इस गर्म मौसम में एक छोटी सी चिंगारी भी जलती रहती है और धीरे-धीरे फिर वह भयंकर आग का रूप धारण कर लेती है| फिलहाल, इस समय पंजाब के अमृतसर स्थित गुरु नानक देव हॉस्पिटल में आग ने भंयकर तांडव मचाया है| हॉस्पिटल में लगी आग इतनी तेज थी कि जो भी यह मंजर देखे उसके होश फाख्ता हो जाएं| हॉस्पिटल में आग की इस घटना से मौके पर अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया| मरीजों की जान आफत में पड़ गई|

हालांकि, जानकारी मिल रही है कि आग पर काबू पा लिया गया है और गनीमत की बात यह कही जा रही है कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है| बताते हैं कि, दमकल की कई गाड़ियां हॉस्पिटल की आग को बुझाने पहुंचीं थीं| वहीं, अभी आग लगने के कारण की जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन कहा जा रहा है कि शार्ट शर्किट की वजह से आग लगी|

देखें वीडियो  ....

 

 

दिल्ली अग्निकांड में हो गई 27 लोगों की मौत .....

दरअसल, शुक्रवार की शाम को दिल्ली के मुंडका में एक इमारत में अचानक आग लग गई और कुछ ही देर में पूरी इमारत को अपनी जद में ले लिया| इधर, आग की इस घटना के बाद दमकल की गाड़ियों के साथ NDRF जैसी रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंची और आग बुझाने के साथ इमारत में फंसे लोगों को बचाने का काम शुरू किया गया| लेकिन आग इतनी भयंकर थी कि इमारत में आग पर काबू पाने में काफी ज्यादा समय लग गया| इधर, रेस्क्यू टीमें लोगों को बचाने में तो जुटीं लेकिन आग पहले ही 27 लोगों की जिंदगियां लील चुकी थी| जबकि आग की इस घटना में कई लोग घायल हुए हैं जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है|