Amitabh Bachchan Name, Voice and Picture Cant Use

सावधान! अमिताभ बच्चन के नाम, उनकी आवाज और तस्वीर का न करें इस्तेमाल, दिल्ली हाईकोर्ट ने क्यों सुनाया ऐसा फैसला?

Amitabh Bachchan Name, Voice and Picture Cant Use

Amitabh Bachchan Name, Voice and Picture Cant Use

Amitabh Bachchan Name, Voice and Picture Cant Use : हिंदी सिनेमा (Bollywood) के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के नाम, उनकी आवाज और तस्वीर के इस्तेमाल पर रोक लगा दी गई है| दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) ने इस संबंध में बड़ा फैसला सुनाया है| दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले के मुताबिक, अब कोई भी अमिताभ बच्चन के नाम, उनकी आवाज और तस्वीर का उपयोग उनकी अनुमति के बिना नहीं करेगा| ऐसा करने के लिए अमिताभ बच्चन की अनुमति हर हाल में जरूरी होगी|

हाईकोर्ट में डाली गई थी याचिका

रिपोर्ट्स के मुताबिक, बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन की तरफ से दिल्ली हाईकोर्ट में व्यक्तित्व अधिकारों की सुरक्षा के लिए याचिका डाली गई थी| जहां इसी याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने अमिताभ बच्चन के पक्ष में अपना फैसला सुनाया| दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा कि, सबके पास अपने व्यक्तित्व अधिकार (पर्सनैलिटी राइट्स) हैं और वह इन अधिकारों की पब्लिसिटी कैसे करना चाहता है या नहीं करना चाहता है| वो उसकी इच्छा पर निर्भर करता है| बतादें कि, हाईकोर्ट ने अमिताभ बच्चन के एतराज को इसी आधार पर सही ठहराया|

तत्काल हटा दें अमिताभ बच्चन की पर्सनैलिटी

बताया जाता है कि, हाईकोर्ट ने उन तमाम कंपनियों, संस्थानों, प्रचारकों के साथ कई छोटे-बड़े उद्योगों और इंटरनेट पर ऐसा करने वाले लोगों को निर्देश जारी किया है कि वे अमिताभ बच्चन के उस कंटेंट को फौरन हटा दें जिसमें अमिताभ बच्चन के पर्सनैलिटी राइट्स का उल्लंघन हो रहा है| हाईकोर्ट ने कहा कि अमिताभ बच्चन एक नामी हस्ती हैं, उनकी मंजरी के बिना लोग उनकी सेवाएं नहीं ले सकते हैं| ऐसा करने से अमिताभ बच्चन को वित्तीय नुकसान के साथ और कई नुकसान हो सकते हैं| उनकी छवि भी खराब होने की आशंका है।

कई जगह हो रहा अमिताभ के चेहरे, आवाज और नाम का इस्तेमाल

बतादें कि, कई जगह पर अमिताभ के चेहरे, आवाज और नाम का इस्तेमाल किया जा रहा है और वो भी उनकी बिना अनुमति के| अपना काम चलाने के लिए कई विज्ञापन और होल्डिंग्स में अमिताभ बच्चन को इस्तेमाल किया जा रहा है|