Aman Arora orders survey to review possibilities of expansion of C-Pite camps
BREAKING
हरियाणा में IAS और HCS अफसरों के तबादले; सोनीपत समेत 2 जिलों में नए DC लगाए, अब किस अफसर को क्या चर्चा, लिस्ट अहमदाबाद प्लेन में सवार थे पूर्व सीएम विजय रूपाणी; हादसे में जान गई या बची? जानिए अब तक क्या अपडेट, लास्ट तस्वीर सामने आई खौफनाक! बम की तरह फटा प्लेन, भीषण आग का गुबार; अहमदाबाद प्लेन क्रैश का वीडियो भयानक, एयर इंडिया का हेल्पलाइन नंबर जारी अहमदाबाद में प्लेन क्रैश, 200 से ज्यादा यात्री सवार थे; टेकऑफ के बाद हादसा, मौके पर अफरातफरी, रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा, वीडियो ओडिशा में जगन्नाथपुरी मंदिर के पुजारी की हत्या; मर्डर की वारदात CCTV कैमरे में कैद, भारी सुरक्षा भी भेद गया कातिल, सनसनी

Punjab: अमन अरोड़ा द्वारा सी-पाइट कैंपों के विस्तार की संभावनाओं की समीक्षा के लिए सर्वेक्षण के आदेश

Aman Arora orders survey to review possibilities of expansion of C-Pite camps

Aman Arora orders survey to review possibilities of expansion of C-Pite camps

Aman Arora orders survey to review possibilities of expansion of C-Pite camps- पंजाब के नौजवानों को सेना और अर्ध सैनिक बलों में रोज़गार के लिए प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए सी-पाइट कैंपों को और मज़बूत करने के उद्देश्य के साथ पंजाब के रोज़गार उत्पत्ति, कौशल विकास और प्रशिक्षण मंत्री श्री अमन अरोड़ा ने विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सी-पाइट कैंपों के विस्तार की संभावनाओं की समीक्षा के लिए सर्वेक्षण करवाया जाये।

यहाँ समीक्षा मीटिंग की अध्यक्षता करते हुये श्री अमन अरोड़ा ने डायरैक्टर जनरल सी-पाइट मेजर जनरल (सेवामुक्त) रामबीर सिंह मान को मौजूदा सी-पाइट कैंपों की कायाकल्प करने के भी निर्देश दिए, जिसके लिए राज्य सरकार की तरफ से अपेक्षित बजट अलॉट किया जायेगा क्योंकि मुख्यमंत्री स. भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार नौजवानों को रोज़गार के अधिक से अधिक मौके प्रदान करने के लिए पुरज़ोर यत्न कर रही है।

इसी दौरान पंजाब कौशल विकास मिशन के कामकाज का जायज़ा लेते हुये श्री अमन अरोड़ा ने कहा कि मिशन का मुख्य उद्देश्य नौजवानों को प्रशिक्षण के साथ उद्योग की ज़रूरतों के मुताबिक कुशल बनाना है जिससे वे बेहतर रोज़गार हासिल करने के योग्य बन सकें।

उन्होंने दोहराया कि कुशल मानवीय शक्ति और उद्योग की ज़रूरतों के बीच अंतर को भरने पर ध्यान केंद्रित किया जाना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को उद्योग की ज़रूरतों अनुसार प्रशिक्षण पाठ्यक्रम शुरू करने के लिए भी कहा जिससे कुशल नौजवानों को नौकरियाँ प्राप्त करने के लिए किसी किस्म की मुश्किल का सामना न करना पड़े।

नौजवानों को रोज़गार के मौके मुहैया करवाने सम्बन्धी चर्चा करते हुये रोज़गार उत्पत्ति मंत्री ने कहा कि सी-पाइट प्रशिक्षण नौजवानों को उनकी ऊर्जा को बेहतर ढंग के साथ सही दिशा में लगाने में मदद करेगा और उनको अनुशासित जीवन जीने का रास्ता दिखाऐगा।

उन्होंने कहा कि सशस्त्र बलों और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सी. ए. पी. एफ.) में भर्ती होने के इच्छुक नौजवानों को प्रशिक्षण प्रदान करने में सी-पाइट अहम भूमिका निभा सकता है। उन्होंने सी-पाइट के कामकाज को और सुचारू बनाने के लिए ठोस यत्न करने पर भी ज़ोर दिया।

इस मीटिंग में सचिव रोज़गार उत्पत्ति श्री कुमार राहुल, डायरैक्टर श्रीमती दीप्ति उप्पल, डायरैक्टर तकनीकी शिक्षा श्री डी. पी. एस. खरबन्दा, ज्वाइंट डायरैक्टर श्रीमती संजीदा बेरी और विभाग के अन्य सीनियर अधिकारी भी उपस्थित थे।