अमन अरोड़ा द्वारा सुनाम में नयी बन रही रेहड़ी फड़ी मार्केट के काम का औचक निरीक्षण

Surprise Inspection of Development Works
सिवरेज मैनहोल के चेंबर के निर्माण में लग रही पुरानी ईंटों का सख़्त नोटिस लिया
सरकारी फंडों का दुरुपयोग बर्दाश्त नहीं होगा - अमन अरोड़ा
चंडीगढ़/ सुनाम ऊधम सिंह वाला, 22 जनवरीः Surprise Inspection of Development Works: पंजाब के सूचना एवं लोक संपर्क, नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत, आवास निर्माण और शहरी विकास, प्रिंटिंग और स्टेशनरी मंत्री श्री अमन अरोड़ा की तरफ से आज सुनाम शहर की पुरानी सब्ज़ी मंडी में एक करोड़ रुपए की लागत के साथ बन रही नयी रेहड़ी फड़ी मार्केट (अत्याधुनिक स्ट्रीट वैडिंग ज़ोन) के निर्माण कामों का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान कैबिनेट मंत्री श्री अमन अरोड़ा ने सिवरेज मैनहोल के चेंबर के चल रहे निर्माण कामों को ध्यान से देखा तो कुछ स्थानों पर पुरानी ईंटों का प्रयोग किया पाया गया। इसका गंभीर नोटिस लेते हुये कैबिनेट मंत्री श्री अमन अरोड़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री पंजाब श्री भगवंत मान के नेतृत्व अधीन पंजाब सरकार की तरफ से लोगों के भले हेतु करवाए जाने बहुपक्षीय विकास कामों के लिए जारी होने वाले सरकारी फंडों के दुरुपयोग को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
उन्होंने तुरंत सम्बन्धित ठेकेदार और विभाग के अधिकारियों को सख़्त ताड़ना की। कैबिनेट मंत्री श्री अमन अरोड़ा ने कहा कि शहीद ऊधम सिंह जी की पवित्र धरती पर चल रहे विकास कामों में किसी किस्म की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने हिदायत की कि सम्बन्धित अधिकारी अपने फ़र्ज़ों को सही ढंग से निभाएं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भगवंत मान के नेतृत्व अधीन पंजाब सरकार का यह मुख्य लक्ष्य है कि लोगों का पैसा 101 प्रतिशत ईमानदारी और सही ढंग के साथ लगे।
ज़िक्रयोग्य है कि इसी साल जनवरी महीने की शुरुआत में कैबिनेट मंत्री श्री अमन अरोड़ा ने सुनाम निवासियों की सेवा के प्रति अपनी वचनबद्धता को दोहराते हुये शहर की पुरानी सब्ज़ी मंडी में बनने वाले स्ट्रीट वैंडिंग ज़ोन का नींव पत्थर रखा था जिससे शहर में सब्ज़ी और फल विक्रेताओं के लिए यह मार्केट आने वाले समय में वरदान साबित हो सके।
कैबिनेट मंत्री द्वारा अधिकारियों को यह वैडिंग ज़ोन तीन महीनों के अंदर मुकम्मल करने की हिदायत भी की गई।
यह पढ़ें:
पंजाब में रूह कंपाने वाली घटना; 3 युवक एक साथ ट्रेन से कटे, मौत ने खौफनाक तरीके से लपक ली जिंदगी
विशेष जैकेट ने नाकों और छापों के दौरान आबकारी अधिकारियों की पहचान यकीनी बनाई
Punjab IAS Transfers; पंजाब में फिर प्रशासनिक फेरबदल, बदल गए इन आईएएस अधिकारियों के विभाग