दिसंबर में नए आधार कार्ड से सारी पर्सनल डिटेल्स हटा दी जाएंगी
All Personal Details will be Removed from the new Aadhaar Card
( अर्ध प्रकाश / बोम्मा रेडड्डी )
नई दिल्ली : : देश में अब आधार का नया पहचान पत्र जारी करने की पूरी तैयारी कर ली गई यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (UIDAI) आधार कार्ड को पूरी तरह से रीडिज़ाइन करने के लिए पूरी तरह तैयार है। दिसंबर में जारी होने वाले नए आधार कार्ड में सिर्फ़ एक फ़ोटो और एक QR कोड होगा। कार्ड पर पहले दिखने वाली नाम, आधार नंबर, पता, जन्मतिथि जैसी प्रिंटेड पर्सनल डिटेल्स पूरी तरह से हटा दी जाएंगी। इस नए कार्ड पर एन्क्रिप्टेड QR कोड के ज़रिए ज़रूरी जानकारी को वेरिफ़ाई करना होगा। इसे सिर्फ़ ऑफ़िशियल तरीकों से स्कैन करके डिटेल्स का पता लगाया जा सकेगा।
UIDAI अधिकारियों के मुताबिक, यह उन लोगों के लिए एक बड़ी सुरक्षा होगी जो आधार कार्ड की फ़ोटोकॉपी लेकर उन्हें होटल, ऑफ़िस और इवेंट में स्टोर करते हैं। संबंधित अधिकारियों ने कहा कि इस नए डिज़ाइन का मकसद सिर्फ़ प्राइवेसी बढ़ाना ही नहीं है, बल्कि डेटा के गलत इस्तेमाल को भी पूरी तरह से रोकना है।