हरियाणा पुलिस के बर्बर हमले के शिकार सभी किसानों को सरकारी नौकरी दी जाए: सरदार सुखबीर सिंह बादल
BREAKING
ब्रह्मलीन हुए जैन मुनि अभय कुमार जी महाराज; चंडीगढ़ में शरीर त्यागा, अंतिम दर्शन के लिए उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, नम हुईं आंखें चंडीगढ़ में तेज रफ्तार Thar का कहर; 2 युवतियों को कुचला, देव समाज कॉलेज के पास यह भीषण हादसा, चालक मौके से भागा हरियाणा IPS पूरन कुमार पंचतत्व में विलीन; भाई और बेटियों ने चिता को दी मुखाग्नि, सुसाइड के 8 दिन बाद हो सका अंतिम संस्कार पहले एयर स्ट्राइक, 12 अफगानियों की मौत, फिर पाकिस्तान में घुसकर तालिबान का हमला, 12 घंटे में क्या क्या हुआ? इंस्टा क्वीन मुस्कान मिश्रा का सियासी करियर खतरे में... सपा ने राष्ट्रीय सचिव पद से हटाया, महंत राजू दास से मुलाकात बना कारण

हरियाणा पुलिस के बर्बर हमले के शिकार सभी किसानों को सरकारी नौकरी दी जाए: सरदार सुखबीर सिंह बादल

Brutal attack by Haryana Police

Brutal attack by Haryana Police

सरकारी मेडिकल काॅलेज में गंभीर रूप से घायल किसान से मिलने गए

चंडीगढ़/16फरवरी: Brutal attack by Haryana Police: शिरोमणी अकाली दल के अध्यक्ष सरदार सुखबीर सिंह बादल ने आज मांग की है कि शंभू में किसानों पर हरियाणा पुलिस के हमले के शिकार हुए सभी पीड़ितों को सरकारी नौकरी दी जाए, तथा साथ ही उन्होने आम आदमी पार्टी की सरकार से यह स्पष्ट करने को कहा कि पंजाब क्षेत्र में किसानों को बेरहमी से घायल करने के लिए जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई क्यों नही की गई है।

अकाली दल अध्यक्ष ने यहां सरकारी मेडिकल काॅलेज घनौर हलके के किसान दर्शन सिंह भंगू से मिलने गए, जिनकी आंख में हरियाणा पुलिस के हमले से गंभीर चोटे लगी और उन्होने किसान के परिवार से भी बातचीत की। उन्होने दर्शन के साथ साथ शंभू में घायल हुए अन्य सभी किसानों को सरकारी नौकरी देनेे की मांग की है।

सरदार बादल ने मुख्यमंत्री भगवंत मान से पूछा कि उन्होने अब तक हरियाणा पुलिस के खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नही की है। उन्होने कहा,‘‘ यह स्पष्ट है कि आप सरकार हरियाणा सरकार के साथ मिली हुई है और किसानों को दिल्ली की ओर बढ़ने से रोकने के लिए हरियाणा के साथ मिलकर काम कर रही है’’।

सरदार बादल ने हरियाणा सरकर से भी किसानों को दबाने के लिए दमनकारी बल प्रयोग करके लोकतंत्र की हत्या न करने के लिए कहते हुए कहा,‘‘ यह समझ से परे है कि जो अन्नदाता केंद्र के सामने अपना मामला रखना चाहता है उसे इस तरह से प्रताड़ित किया जा रहा है’’।
सरदार बादल ने केंद्र से किसानों की मांगों को जल्द से जल्द स्वीकार करने के लिए कहते हुए कहा कि केंद्र को उनकी मांगों को स्वीकार करने की घोषणा करनी चाहिए, जिन्हे उसने दो साल पहले लिखित रूप में स्वीकार करने का आश्वासन दिया था। उन्होने कहा,‘‘ किसानों की अन्य मांगों पर भी सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाना चाहिए’’।

सरदार  बादल ने यह भी खुलासा किया कि उन्होने शिरोमणी कमेटी के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी से भी बात कर उनसे शंभु में किसानों को चिकित्सा राहत और लंगर सेवाएं प्रदान करने का अनुरोध किया था। उन्होने कहा कि एसजीपीसी अध्यक्ष ने उन्हे बताया कि किसानों को उचित सेवाएं प्रदान करने के लिए डाॅक्टरों की एक टीम तैनात की गई है।

 अकाली दल अध्यक्ष के साथ प्रो. प्रेम सिंह चंदूमाजरा, डाॅ. सुखविंदर कुमार सुक्खी, हरिंदर सिंह चंदूमाजरा, तेजिंदर सिंह मिडडूखेड़ा और सुखदीप सिंह सुकरपुर भी मौजूद थे।

यह पढ़ें:

नाबार्ड, पंजाब ने मनाया वर्ष 2024-25 के लिए राज्य क्रेडिट सेमिनार

पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी द्वारा सभी डिप्टी कमिश्नरों को "इस बार 70 पार" वोट प्रतिशत का लक्ष्य

थाने में शादी का विवाद निपटाने के एवज में 20 हजार रुपये रिश्वत लेने वाली महिला विजीलैंस ब्यूरो द्वारा गिरफ्तार