शिव अवतार लेकर भी बॉक्स ऑफिस पर पैसा नहीं कमा पाए Akshay Kumar, जानिए दूसरे दिन का कलेक्शन

शिव अवतार लेकर भी बॉक्स ऑफिस पर पैसा नहीं कमा पाए Akshay Kumar, जानिए दूसरे दिन का कलेक्शन

OMG 2 Box Office Collection Day 2

OMG 2 Box Office Collection Day 2

नई दिल्ली। OMG 2 Box Office Collection Day 2: बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी कि अक्षय कुमार की हालिया रिलीज फिल्म 'ओएमजी 2' को लेकर लोगों में ठीकठाक क्रेज देखने को मिल रहा है। 'सेल्फी' के बाद यह इस साल की उनकी दूसरी रिलीज फिल्म है। 'ओएमजी 2' अनाउंसमेंट के बाद से ही तलहका मचाए हुए हैं। फिल्म में अक्षय कुमार को भगवान शिव के दूत की भूमिका में देखा जा सकता है। लीक से हटकर कंटेंट पर बनी इस फिल्म ने कितनी कमाई कर ली, जानिये इस खबर में।

दूसरे दिन कमाई में आया उछाल (There was a jump in earnings on the second day.)

'ओएमजी 2' को इंडिया में लगभग 1500 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। हिंदी वर्जन में फिल्म ने 57.91 प्रतिशत तक की ऑक्युपेंसी हासिल की है। सोमवार को फिल्म ने 10.26 करोड़ का टोटल नेट बिजनेस किया। वहीं, मंगलवार को फिल्म की कमाई में इजाफा देखने को मिला है। अक्षय कुमार की फिल्म ने दूसरे दिन बंर उछाल करते हुए 15.30 करोड़ की कमाई की है। फिल्म का अब तक का टोटल आंकड़ा 25.56 करोड़ हो गया है।

विरोध का शिकार हुई 'ओएमजी 2' ('OMG 2' became a victim of protests)

'ओएमजी 2' साल 2012 में आई फिल्म 'ओएमजी' का सीक्वल है। पहली फिल्म में अक्षय कुमार कृष्ण भगवान बने थे। इस मूवी में शिव के दूत बने हैं। अमित राय के निर्देशन में बनी ओएमजी 2 का कंटेंट एडल्ट एजुकेशन पर आधारित है। एक वर्ग के लोगों ने फिल्म का विरोध भी किया है।

मूवी में अक्षय कुमार को कचौड़ी खरीदते हुए, तालाब के गंदे पानी में नहाते हुए जैसे सीन में दिखाया गया। लोगों ने इसे भगवान की इमेज के साथ खिलवाड़ करने जैसा बताया है। फिल्म तब भी निशाने पर भी थी, जब इसका पोस्टर रिलीज किया गया था। आखिरकार फिल्म को ए सर्टिफिकेट के साथ पास किया गया।

एडल्ट एजुकेशन पर बनी है फिल्म (The film is made on adult education)

यह मूवी उस लड़के की जिंदगी पर फोकस करती है, जो गे है और उसे बुली किया जाता है। इससे परेशान होकर वह आत्महत्या कर लेता है। बेटे की मौत से आहत होकर कांति शरण मुडल (पंकज त्रिपाठी) स्कूल में एडल्ट एजुकेशन को कंपलसरी करने की सोचता है। इसके लिए उसका विरोध किया जाता है। बात कोर्ट तक घसीटी जाती है और यहां से शुरू होती है कांति शरण का एडल्ट एजुकेशन कंपलसरी करने के लिए बड़ी लड़ाई।

शिव के दूत बने अक्षय कुमार इस चीज में कांति शरण मुडल की मदद करते हैं कि वह लोगों के बीच अपनी बात को कैसे रखें।

यह पढ़ें:

दिग्गज एक्ट्रेस जया प्रदा को 6 महीने जेल की सजा, जानें किस मामले में कोर्ट ने लगाया पांच हजार रुपये का जुर्माना

Gadar 2: इस पूर्व सैनिक लव स्टोरी से मिलती है सनी की फिल्म ग़दर से, देखे ख़ास ख़बर 

अब सिल्वर स्क्रीन पर दिखेगी पाकिस्तान की Seema Haider और भारत के Sachin की लव स्टोरी, फिल्म ‘कराची टू नोएडा’ के लिए ऑडिशन हुए शुरू