अखिलेश यादव नहीं होंगे 'भारत जोड़ो यात्रा' में शामिल, बताई यह बड़ी वजह

अखिलेश यादव नहीं होंगे 'भारत जोड़ो यात्रा' में शामिल, बताई यह बड़ी वजह

Congress Bharat Jodo Yatra in UP

Congress Bharat Jodo Yatra in UP

Congress Bharat Jodo Yatra in UP: उत्तर प्रदेश में 'भारत जोड़ो यात्रा' (Bharat Jodo Yatra) की एंट्री से पहले समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कांग्रेस (Congress) को जोर का झटका दिया है. अखिलेश यादव ने साफ कर दिया है कि वो राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल नहीं होंगे. सपा अध्यक्ष (SP President) ने मीडिया से बात करते हुए भारत जोड़ो यात्रा के सवाल पर कहा कि उन्हें कोई न्योता नहीं मिला है. हमारी विचारधारा अलग है. उन्होंने कहा कि भाजपा (BJP) और कांग्रेस (Congress) दोनों एक हैं.

यह पढ़ें: निकाय चुनाव मैं पिछड़े वर्ग का प्रतिनिधित्व खत्म करने की सुनियोजित साजिश कर रही है योगी सरकार: विजयपाल चौधरी

भारत जोड़ो यात्रा को लेकर अखिलेश यादव के इस बयान से साफ हो गया है कि वो इस यात्रा में शामिल नहीं होंगे. दरअसल कांग्रेस ने अपनी यात्रा को बड़े स्तर पर दिखाने के लिए विपक्षी दलों के शामिल होने के दावा किया था. इसके लिए कांग्रेस की ओर से सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, बसपा सुप्रीमो मायावती, रालोद प्रमुख जयंत चौधरी और सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर को न्योता देने की बात कही थी.

जयंत चौधरी पहले ही कर चुके हैं इनकार

जयंत चौधरी पहले ही इस यात्रा में शामिल होने से इनकार कर चुके हैं वहीं अब अखिलेश के बयान से भी साफ है कि वो इसमें शामिल नहीं होंगे, हालांकि मायावती की ओर से इस पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. ऐसे में उनके आने या न आने को लेकर अब भी सस्पेंस बना हुआ है. वहीं सपा एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य के इस यात्रा में शामिल होने की संभावना जरूर है.

यह पढ़ें: यूपी में देह व्यापार के धंधे का पर्दाफाश- दो युवतियों समेत 5 गिरफ्तार, लोगों को जाल में फंसाकर करते ब्लैकमेल

आपको बता दें कि कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा 3 जनवरी को गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर से होते हुए यूपी में प्रवेश करेगी, इसके बाद बागपत, शामली के अलग-अलग शहरों में होते हुए सोनीपत से हरियाणा  में प्रवेश कर जाएगी. राहुल गांधी यूपी में 3 दिन तक यात्रा करेंगे. इस दौरान वो करीब 110 किमी पैदल यात्रा करेंगे. माना जा रहा था कि कांग्रेस इस यात्रा में विरोधी दलों को शामिल कर एक बड़ा संदेश देने की कोशिश करेगी, इस बीच अखिलेश यादव का ये बयान कांग्रेस के लिए झटका माना जा रहा है.